भाग्य चमकाती है क्रिस्टल बॉल, लेकिन रखें इस बात का ध्यान Crystal Ball

Crystal Ball: फेंगशुई में बहुत से ऐसे शोपीस के बारे में बताया गया है (Crystal Ball)  जिन्हें घर में सही दिशा या सही जगह पर रखने से (Crystal Ball) नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। (Crystal Ball) वैदिक वास्तु की तरह चीनी वास्तु भी घर में सकारात्मक ऊर्जा पर जोर देता है। घर में कौन सी चीज को कहां रखा जाए और उसका क्या लाभ होगा, आदि बातों के बारे में बताता है।

Crystal Ball Vastu Tips

Crystal Ball
Crystal Ball

फेंगशुई जानकारों के अनुसार इसके शोपीस घर, दुकान या ऑफिस कहीं भी रखे जा सकते हैं। आज हम ऐसे ही एक शोपीस के बारे में जानने जा रहे हैं, जो देखने में बहुत सुंदर लगता है। हम बात कर रहे हैं फेंगशुई क्रिस्टल बॉल की। नौकरी, कारोबार में सफलता पाने के लिए फेंगशुई क्रिस्टल बॉल को घर में बस नियम के अनुसार रख लें। फिर देखें इसके कमाल। आइए जानते हैं इसके फायदे।

फेंगशुई क्रिस्टल बॉल के फायदे

– फेंगशुई जानकारों के अनुसार अगर क्रिस्टल बॉल को बेडरूम में लगा लिया जाए, तो ये दांपत्य जीवन में फिर से खुशियां भर देती है। पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति नहीं रहती।

Sawan 2022: कल से शुरु हो रहा है सावन खुशियां पाने के लिए करें ये काम

Dhan Bel: इसे कहते हैं धन बेल, झमाझम बरसता है पैसा!

Crystal Ball

– घर की बालकनी में भी क्रिस्टल बॉल को लगाया जा सकता है। बालकनी में लगाते समय ध्यान रखें कि इसे ऐसे लगाएं कि इस पर सूर्य की किरणें पड़ती रहें। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और परिवार के सदस्यों में एकजुटता और प्रेम रहता है।

– बिजनेस में ग्रोथ न होने पर या फिर दुकान या ऑफिस में किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर क्रिस्टल बॉल को पूर्व दिशा में रख लें। लेकिन रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस पर किसी की नजर न पड़े। साथ ही इसे रखने से पहले इसे थोड़ी देर धूप में रख लें।

– अगर बच्चा पढ़ाई से जी चुराता है, तो फेंगशुई क्रिस्टल बॉल को बच्चों के पढ़ाई के कमरे में भी रखा जा सकता है। इससे एकाग्रता बढ़ती है और बच्चों की याददाश्त में तेजी आती है। इसे एक बाउल में रख कर पूर्व दिशा में रख दें।

आज से चमक सकता है इन 3 राशि वालों का भाग्य Venus Planet

इन राशि वालों का चमकेगा भाग्‍य! मिलेगा खूब पैसा Guru Purnima 2022

Crystal Ball

– घर, ऑफिस या दुकान पर क्रिस्टल बॉल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे कुछ दिनों तक नमक के पानी में डुबो कर रखें। फिर पानी से बाहर निकालने के बाद उसे साफ करें और थोड़े समय के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें। ऐसा करने से शुभ परिणाम सामने आते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार

से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।