Benefits of Salt Vastu Tips

घर में बरकत लाएगा नमक, आज ही आजमाएं ये उपाय Benefits of Salt

Benefits of Salt Vastu Tips: आपकी कड़ी मेहनत के बावजूद (Benefits of Salt) काम में सफलता नहीं मिलती है. तमाम कोशिशों के (Benefits of Salt) बावजूद समस्याएं मुंह खोलकर खड़ी रहती हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र की माने तो आपके घर की रसोई में रखा नमक (Benefits of Salt) आपके जीवन का जायका अच्छा कर देगा. वास्तु शास्त्र के जानकार मानते हैं कि नमक उन तमाम समस्याओं को कम कर देगा जिनके लिए कोई रास्ता आपको नजर नहीं आता है. यहां कुछ खास उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन में खुशियों का दरवाजा फिर से खोल देंगे.

Benefits of Salt Vastu Tips

Benefits of Salt Vastu Tips
Benefits of Salt Vastu Tips

आर्थिक तंगी से दिलाएगा मुक्ति

यदि आप पैसे की कमी परेशान हैं या हाथ से फिजूल पैसा खर्च होता जा रहा है. दोनों ही समस्या को निदान के लिए वास्तु शास्त्र एक सरल और मारक उपाय बताया गया है. आपको बस इतना करना है कि एक शीशे के गिलास ने पानी लेकर उसमें नमक मिलाएं और घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम कोने की ओर रख दें.

बस इस बात का ध्यान रखें कि जहां गिलास रखा हो वहां एक लाल बल्ब लगा दें. पानी के खत्म होने पर फिर से पानी भरकर रख दें. यह तरीका आर्थिक समस्या से आपको छुटकारा दिलाएगा.

एक आईना पलट सकता है आपकी किस्मत, इन बातों का रखना होगा ध्यान Mirror Vastu

Benefits of Salt Vastu Tips
Benefits of Salt Vastu Tips

बाथरूम में रखें नमक, मिलेगा ये लाभ

वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि अगर घर ने बाथरूम से जुड़ा कोई वास्तु दोष है तो क्रिस्टल नमक को एक कटोरी में रखें. ये करते वक्त बस आपको इतना ध्यान रखना है कि जहां भी कटोरी रखें वहां आपका हाथ ना लगे. इसके साथ ही समय-समय पर नमक को बदलना ना भूलें.

Benefits of Salt Vastu Tips
Benefits of Salt Vastu Tips

बिगड़े रिश्ते सुधारता है नमक

खाने में नमक ज्यादा हो जाए तो खाने का स्वाद खराब हो जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का प्रयोग रिश्ते में मधुरता लाता है. बस आपको इतना करना है कि एक कटोरी में नमक लेकर अपने बेडरूम में रखें. ऐसा करने से रिश्तों सकारात्मकता आएगी.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।