Bathromm Vastu Tips: डेली की लाइफ में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो वास्तु (Bathromm Vastu) के नियमों से जुड़ी हैं. इन जानकारी का अभाव या नजरअंदाज कर देने के कारण हम वास्तु दोष का शिकार हो जाते हैं. (Bathromm Vastu) और न चाहते हुए भी परिवार के सदस्यों के इसके नकारात्मक परिणामों का सामान करना पड़ता है. इनमें से एक है बाथरूम के वास्तु नियम. रोजमर्रा में बाथरूम आदि के कुछ नियमों पर हम बिल्कुल ध्यान नहीं देते. जो वास्तु दोष का कारण बनता है . आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े इन वास्तु नियमों के बारे में.
Bathromm Vastu
हर चीज हो अपनी जगह पर
वास्तु शास्त्र में सकारात्मक प्रभावों के लिए हर चीज को सही दिशा और सही जगह पर रखा जाना बेहद जरूरी है. इसमें बाथरूम भी शामिल है. वास्तु के अनुसार बाथरूम की हर चीज अपनी जगह पर सही से रखी होनी चाहिए. इसमें बाथरूम में रखी बाल्टी भी शामिल है. बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आपके जीवन में आर्थिक संकट लाने में देर नहीं लगाएगी.
घर की दीवारों पर दिखें ऐसी चीजें तो शुरू हो सकते हैं बुरे दिन! Vastu Tips
कपड़े पहनने में की इस गलती से नाराज हो जाते हैं शनि देव! Astro Tips
खाली बाल्टी लाती है कंगाली
वास्तु जानकारों का कहना है कि नहाने के बाद बाथरूम में भूलकर भी बाल्टी को खाली न छोड़ें. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना अशुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार अगर आप बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं, तो ये आपकी आर्थिक संकट में लगा सकती है.घर में पैसों की आमदन बंद होने लगती है और व्यक्ति धीरे-धीरे कंगाल होता जाता है.इसलिए नहाने के बाद बाल्टी में थोड़ा पानी रहने दें. ऐसा करने से धन का आगमन बना रहेगा.
11 अगस्त तक बन रहे हैं किस्मत चमकाने के योग, इन उपायों से होगा धनलाभ Good Luck Remedies
7 अगस्त से किस पर बरसेगी लक्ष्मी की कृपा? Shukra Gochar 2022
इस रंग की बाल्टी का करें उपयोग
वास्तु जानकारों का कहना है कि बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग करना चाहिए. मान्यता है कि नीला रंग शनि और राहु के अशुभ प्रभावों को कम करता है. शनि और राहु से पीड़ित लोगों को नहाते समय नीले रंग की बाल्टी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इससे ये दोष खत्म हो जाते हैं. वहीं, बाथरूम में नीले रंग की टाइल्स लगवानी चाहिए. इससे घर में शुभ समाचार आते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।