Astro Tips

इन पेड़ों को घर में लगाने से मन रहता है परेशान Astro Tips For Tree

Astro Tips For Tree : वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है. (Astro Tips) घर में पौधों को लगाने से मन को तो शांति (Astro Tips) मिलती ही है. साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी पड़ता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हर पौधा (Astro Tips) घर में नहीं लगाया जा सकता. कुछ पौधे घर के बाहर लगाना शुभ माना गया है, तो कुछ पौधों को घर के अंदर लगाना शुभ माना गया है. वहीं, कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें तो घर के आंगन में लगाना अच्छा होता है और न ही घर के अंदर.

Astro Tips For Tree

Astro Tips
Astro Tips

मुफ्त या उधार में ली गईं ये चीजें बन जाती हैं कंगाली का कारण Astrology Tips

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति का का भाग्य-दुर्भाग्य में बदल जाता है. इन्हें घर में लगाना शुभ नहीं माना गया है. बोनसाई का पौधा, मेहंदी का पौधा समेत कई ऐसे पौधे हैं, जो घर में नकारात्मकता लाते हैं. आइए जानें इन पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाना नहीं चाहिए.

बोनसाई का पौधा

ज्योतिष शास्त्र में बोनसाई का पौधा घर में लगाने से मना किया गया है. हालांकि, ये देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. कई लोग घर को सुंदर बनाने के कारण इसे घर में लगा लेते हैं लेकिन इसे लगाना अशुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार ये पौधा व्यक्ति की तरक्की में रुकावटें पैदा करता है. इसलिए अगर आपने भी इस पौधे को लगाया है, तो तुरंत इसे निकाल कर बाहर कर दें.

Astro Tips
Astro Tips

मेहंदी का पौधा

हाथों में लगी मेहंदी भले ही शुभता का प्रतीक मानी जाती है. लेकिन इसका पौधा घर में लगाना बिल्कुल शुभ नहीं होता. ये नकारात्मकता उत्पन्न करता है. मान्यता है कि मेहंदी का पौधे पर बुरी आत्माओ का साया जल्दी पड़ता है. ऐसे में मेहंदी के पौधे को भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए.

इमली का पौधा

इमली का पौधा भी घर पर लगाना अच्छा नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि इमली के पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि इमली के पौधे को कभी भी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के संबंधों में खटास आ जाती है और वाद-विवाद उत्पन्न हो जाता है.

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।