Aquarium Tips: घर में सुख-समृद्धि और बरकत के लिए लोग वास्तु का सहारा लेते हैं. (Aquarium Tips) हालांकि, वास्तु की तरह की फेंगशुई का भी काफी असरदार है. फेंगशुई के हिसाब से घर में चीजों को रखने से घर में आने वाली विपत्तियां टल जाती हैं. फेंगशुई में फिश एक्वेरियम (Aquarium Tips) का काफी महत्व है. इसको सही नियम से रखा जाए तो यह घर में सुख-समृद्धि लाता है और घर में पैसों की आर्थिक तंगी दूर करता है.
Aquarium Tips
घर में अगर फिश एक्वेरियम है या आप लाने जा रहे हैं तो इसको रखने की दिशा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. फिश एक्वेरियम को घर में पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में इसे रखना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
फिश एक्वेरियम में पानी को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. अधिक समय तक एक ही पानी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा न करने से पानी में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर नहीं जा पाती है.
एक आईना पलट सकता है आपकी किस्मत, इन बातों का रखना होगा ध्यान Mirror Vastu
आपने घर में फिश एक्वेरियम रखा है तो जाहिर है कि मछलियां मरेंगी भी. ऐसे में तुरंत मृत मछलियों को हटा देना चाहिए. अधिक समय तक मरी हुई मछलियों को एक्वेरियम में रखने से अशुभ फल मिलता है. वहीं, जिस रंग की मछली मरी हो, उसी रंग की मछली को एक्वेरियम में डालना चाहिए. फेंगशुई में रंगों और संख्या का कॉम्बिनेशन होना बेहद जरूरी है.
घर में रखे फिश एक्वेरियम में यह भी ध्यान देना चाहिए कि उसमें कितनी मछली रखी हुई हैं. मछली की संख्या और रंग का भी फेंगशुई में काफी महत्व होता है. एक्वेरियम में कम से कम 9 मछलियां होनी चाहिए. इनमें से आठ लाल और एक सुनहरे या काले रंग की होनी चाहिए. फेंगशुई में काले रंग की मछली को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है.
कई लोगों को फिश एक्वेरियम रखने का काफी शौक होता है. हालांकि, घर में जगह न होने पर वह इसे इधर-उधर रख देते हैं. फिश एक्वेरियम को कभी किचन में नहीं रखना चाहिए. वहां अग्नितत्व का वास होता है. किचन में एक्वेरियम रखने से घर में सदस्यों के बीच कलह होता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।