7 Horse Painting Benefits

इस दिशा में इस दिन लगाएं 7 घोड़ों की ऐसी तस्वीर, कदम चूमेगी सफलता 7 Horse Painting Benefits

7 Horse Painting Benefits: वास्तु शास्त्र में कई उपायों का जिक्र किया गया है, जिन्हें आजमाने से (7 Horse Painting Benefits) व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है. वास्तु जानकारों का कहना है कि किसी भी चीज (7 Horse Painting Benefits) का सकारात्मक प्रभाव तभी पड़ता है, जब उसे सही दिशा, सही जगह और सही दिन रखा जाए. वास्तु के अनुसार घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना गया है.

मान्यता है कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तरक्की और सफलता के सभी रास्ते खुल जाते हैं. इतना ही नहीं, सफलता आपके कदम चूमेगी. आइए जानते हैं 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना कैसे शुभ है.

7 Horse Painting Benefits

7 Horse Painting Benefits
7 Horse Painting Benefits

वास्तु अनुसार 7 घोड़ों की तस्वीर के फायदे

वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में 7 घोड़ों की पेंटिंग को वृद्धि, शक्ति, साहस और वफादारी का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए नए घर या फिर ऑफिस में 7 घोड़ों की तस्वीर को लगाना शुभ माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास तो होता ही है. साथ ही, वास्तु दोष भी दूर होते हैं. धन आगमन के नए-नए रास्ते खुलते हैं.

मंगल इन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत Mangal Gochar

7 Horse Painting Benefits
7 Horse Painting Benefits

इस दिशा में लगाना है उत्तम

वास्तु के हिसाब से शुभ परिणामों के लिए 7 घोड़ों की तस्वीर को सही दिशा में लगाना जरूरी है. घर पर इस तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाया जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, कार्यस्थल पर घोड़ों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में ही लगाया जाता है. फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए. इससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं. व्यक्ति व्यापार में तरक्की करता है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती.

7 Horse Painting Benefits
7 Horse Painting Benefits

लगाते समय रखें ध्यान

अगर आप भी घर या ऑफिस में सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए. घर में कभी भी घोड़ों की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो पानी के ऊपर नजर आएं.

– अधूरी छवि की पेंटिंग लगाने से भी खुद को बचाएं. इस तरह की पेंटिंग को लगाना शुभ नहीं माना गया है. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. तस्वीर न ज्यादा बड़ी और न छोटी होनी चाहिए. कमरे और ऑफिस के हिसाब से ही तस्वीर का साइज होना चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।