दरिद्रता का नाश करने वाला होता है छह मुखी रुद्राक्ष : Six faced Rudraksh

chaha mukhi rudrakshaवैदिक शास्त्र और प्राचीन ग्रंथों के अनुसार छह मुखी रुद्राक्ष शिव जी के पुत्र कार्तिकेय की शक्ति का केंद्र बिंदू है। यह विद्या, ज्ञान और बुद्धि देने वाला है। छह मुखी रुद्राक्ष पढ़ने वाले छात्रों, बौद्धिक कार्य करने वाले लोगों को बल प्रदान करता है। यह विद्या, अध्ययन में अद्भुत शक्ति प्रदान करता है। छह मुखी रुद्राक्ष के बारे में कहा जाता है कि यह छह प्रकार की बुधाईयों— काम, क्रोध, लोभ, मोह, मत्सर व मद को जड़ से समाप्त करता है।

इसके पहनने से मानव की खोई हुई शक्ति जाग्रत होती है। याददाश्त बढ़ाता है तथा बुद्धि का विकास करता है। इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले धारक को आत्म शक्ति, संकल्प शक्ति, ज्ञान शक्ति, अध्ययन शक्ति, रोगों से लड़ने की क्षमता भी देता है। इसको धारण करने से मानव वाकपटु बनता है। इससे धारण करने से हृदय की दुर्बलता, चर्म रोग और नेत्र रोग दूर होते हैं। यह दरिद्रता का नाश करता है। छह मुखी रुद्राक्ष पहनने से व्यक्ति की शिक्षा, काव्य, छंद, व्याकरण, ज्योतिषाचार्य, चारों वेद, रामायण, महाभारत आदि ग्रंथों का विद्वान हो सकता है। इसे पहनने से सभी तरह की सुख सुविधा में बढ़ोत्तरी होती है।

छ: मुखी रुद्राक्ष – Chaha Mukhi Rudraksha

छहमुखी रुद्राक्ष बेहद अहम माना जाता है। छह मुख का यह रुद्राक्ष वैराग्य का प्रतीक माना जाता है। इस रुद्राक्ष को भगवान कार्तिकेय का रूप भी माना गया है।

छ: मुखी रुद्राक्ष के फायदे (Benefits of Chhaha Mukhi Rudraksha in Hindi)

* वृषभ और तुला राशि के जातकों को छह मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ माना गया है।
* दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी, तलाक से बचने, प्रेम विवाह में सफल होने, संगीत कला में माहिर होने आदि के लिए यह रुद्राक्ष बेहद अहम माना गया है।
* दाहिनी बाँह में इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला मनुष्य ब्रह्महत्या जैसे जघन्य पापों से भी मुक्त हो जाता है।
छ: मुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Mantra of Chah Mukhi Rudraksha)
* षष्ठ मुखी रुद्राक्ष को धारण करते समय “ऊँ ह्रीं हुं नम:” (Om Hreem Hum Namah) मंत्र का लगातार उच्चारण करते रहें।

छह मुखी रुद्राक्ष को मंगाने के लिए यहां क्लीक करें…

एक मुखी रुद्राक्ष दो मुखी रुद्राक्षतीन मुखी रुद्राक्षचार मुखी रुद्राक्षपांच मुखी रुद्राक्ष

छह मुखी रुद्राक्षसात मुखी रुद्राक्षआठ मुखी रुद्राक्षनौ मुखी रुद्राक्षदस मुखी रुद्राक्ष

ग्यारह मुखी रुद्राक्षबारह मुखी रुद्राक्षतेरह मुखी रुद्राक्षचौदह मुखी रुद्राक्ष ।

समस्या है तो समाधान भी है। फ्री ज्योतिषीय परामर्श। यहां क्लीक करें।