Marks on Nails

क्या आपके नाखूनों पर भी है ऐसा निशान Marks on Nails

Marks on Nails : सामुद्रिक शास्त्र को वैदिक ज्योतिष के बाद (Marks on Nails) भविष्य कथन का सबसे बड़ा साधन माना जाता है। (Marks on Nails) इसमें शरीर के विभिन्न् अंगों पर मौजूद चिन्हों, उनका आकार-प्रकार, उनका रंग आदि देखकर (Marks on Nails) भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगाया जाता है। यह काफी हद तक सटीक होता है, बशर्ते उनका विश्लेषण करने वाला व्यक्ति सही तरीके से पूरी सावधानी के साथ विश्लेषण करे।

Marks on Nails

Marks on Nails
Marks on Nails

प्रत्येक व्यक्ति के नाखूनों की बनावट अलग-अलग होती है। किसी के नाखून लंबे तो किसी के चपटे और चौड़े होते हैं। नाखूनों का रंग भी अलग-अलग होता है। कई बार हम देखते हैं किसी के नाखून लालिमा लिए होते हैं तो किसी के नाखून पीले होते हैं। किसी के पूरी तरह सफेद नजर आते हैं। कई लोगों के हाथ के नाखूनों पर सफेद रंग के कुछ निशान भी होते हैं। ये बिंदु या जाल जैसा कुछ हो सकता है। इनकी सहायता से किसी व्यक्ति के स्वभाव, चरित्र आदि के बारे में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकती है।

सबसे पहले तो आप ये बात जान लें कि नाखूनों पर मौजूद ये सफेद निशान सौभाग्यशाली होने की निशानी होते हैं। नाखूनों की जड़ में सफेद रंग का अर्धचंद्र जैसा आकार बनता है, सामुद्रिक शास्त्र में यह शुभ माना गया है। अलग-अलग अंगुलियों के नाखूनों पर बने इन चिन्हों का अलग-अलग अर्थ निकलता है। नाखूनों पर सफेद निशान जहां सौभाग्य के सूचक हैं, वहीं काले निशान होना दुर्भाग्य की निशानी है। यह आर्थिक हानि और पद-प्रतिष्ठा में कमी आने का संकेत है।

3 राशि वालों को होगा महाधन लाभ, सूर्य अपनी प्रिय राशि में करेंगे गोचर Surya Gochar

इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ Horoscope Weekly

Marks on Nails
Marks on Nails

तर्जनी अंगुली
तर्जनी अंगुली के नाखून पर सफेद निशान दिखाई देने का अर्थ है कि आपके जीवन में कोई नया दोस्त या नया साथी आने वाला है। यह नए प्रेम संबंध प्राप्त करने का भी संकेत है। चूंकि तर्जनी अंगुली के नीचे गुरु पर्वत होता है, इसलिए यह प्रतिष्ठा दिलवाने में सहायक होता है।

मध्यमा अंगुली
अगर सफेद निशान मध्यमा अंगुली के नाखून पर नजर आने लगा है तो हो सकता है गुपचुप तरीके से कोई आपसे दुश्मनी मोल लेने वाला है। यह गुप्त शत्रुओं के सक्रिय होने का संकेत है। यदि ऐसा है तो आप सावधान हो जाएं, सतर्क रहें ताकि खुद का बचाव कर सकें।

जानिए सफेद निशान का मतलब
अनामिका अंगुली : अनामिका अंगुली के नाखून पर अगर सफेद निशान है तो यह किस्मत चमकाने वाला साबित हो सकता है। या तो आपके जीवन में कोई नया प्यार आने वाला है या फिर धन की बरसात होने वाली है। यह पद और प्रतिष्ठा दिलाने का भी संकेत करता है। कोई बड़ा सम्मान आपको मिल सकता है।

अगर इस तरह है आपके तलवों की बनावट, लाइफ में रहेंगे काफी भाग्यशाली Lucky Feets Signs

पति के लिए घातक सिद्ध होती हैं इस तरह की महिलाएं Women Eye

Marks on Nails
Marks on Nails

कनिष्ठिका अंगुली : अगर सफेद निशान आपकी सबसे छोटी यानी कनिष्ठिका अंगुली के नाखून नजर आ रहा है तो यह खूब सारी यात्राओं की ओर इशारा करता है। आप घूमने-फिरने, मौज-मस्ती और पर्यटन पर निकल सकते हैं। यह विदेश यात्राओं का भी संकेत है और उनसे धन अर्जित करने के योग भी बनाता है।

अंगूठे पर : यदि सफेद निशान आपके अंगूठे के नाखून पर है तो किसी प्रिय व्यक्ति से तोहफा मिल सकता है। यह आपकी तर्कशक्ति और मजबूत निर्णय क्षमता का भी परिचायक है।

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।