Lucky Signs on Feet : हाथ और माथे की रेखाएं ही नहीं पैर के तलवे की रेखाएं और निशान (Lucky Signs on Feet) भी व्यक्ति का भविष्य बताती हैं. पैर की ये रेखाएं, निशान बताते हैं कि व्यक्ति बहुत धनवान बनेगा. वह देश-दुनिया में मशहूर होगा या उसे ऊंचा पद मिलेगा. (Lucky Signs on Feet) इतना ही नहीं तलवों की बनावट भी जातक के भविष्य और स्वभाव के बारे में बताती है. पैर के जरिए ये बातें जानने के तरीके समुद्र शास्त्र में बताए गए हैं. आइए इनकी मदद से जीवन के अहम पहलुओं के बारे में जानते हैं.
Lucky Signs on Feet
बहुत शुभ होते हैं ऐसे पैर, बनाते हैं अमीर-मशहूर
– समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के तलवे चिकने, मुलायम और लालिमा लिए हुए होते हैं, वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे जातकों पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं और अपार धन देती हैं. ये जिस काम में हाथ लगाएं उससे खूब पैसा कमाते हैं.
– जिन लोगों के तलवे में कमल, चक्र, ध्वज, शंख या सांप का निशान हो, ऐसे लोग बहुत सौभाग्यशाली होते हैं. वे जिस क्षेत्र में जाएं ऊंचा मुकाम पाते हैं. ऐसे लोग देश-दुनिया में नाम कमाते हैं. बड़े उद्योगपति बनते हैं और यदि धर्म-अध्यात्म की राह पर जाएं तो बहुत सम्मान और ख्याति पाते हैं.
क्या आपके परिवार पर है राहु-केतु का प्रकोप? तुरंत करें ये खास उपाय Rahu Ketu
108 दिनों तक दोनों हाथों से धन बटोरेंगे ये राशि के लोग Guru Vakri Effect
– शुभ निशानों के अलावा तलवे में किसी रेखा का एड़ी से लेकर अंगूठे तक जाना भी बहुत शुभ होता है. ऐसे लोग पद-पैसा-प्रतिष्ठा सब कुछ पाते हैं. ऐसे लोग वैभवपूर्ण जीवन जीते हैं.
– वहीं सपाट तलवे वाले लोग मेहनती होते हैं. सफलता पाने के लिए जी-तोड़ कोशिशें करते हैं, साथ ही दूसरों की भी खूब मदद करते हैं. ऐसे लोग अच्छे दिल वाले होते हैं.
– पैरों की एड़ी का फटा होना, पैर की त्वचा का रूखा होना या पीला होना अच्छा नहीं होता है. ऐसे लोग जीवन में खूब संघर्ष करते हैं. इन्हें पैसे की तंगी भी झेलनी पड़ती है.
इस दिन से बदलेगा 4 राशि वालों का भाग्य, सूर्य-शुक्र लाएंगे सुनहरे दिन! Surya Shukra Yuti
20 अगस्त तक सिंह राशि में रहेगा बुध, किसे होगा फायदा-किसे नुकसान Horoscope Mercury
– यदि पैर के तलवे काले हों तो ऐसे जातक सामान्य जीवन नहीं जी पाते हैं. वे बुरी लत या संगत के कारण जीवन बर्बाद कर बैठते हैं. या फिर इन्हें संतानहीनता, दरिद्रता जैसी समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं एकदम सफेद तलवे वाले लोगों में सही-गलत में पहचान करने की क्षमता नहीं होती है. ये लोग अक्सर धोखा खा बैठते हैं या बिना सोचे-समझे काम करके अपना ही नुकसान करवाते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।