Lucky Feets Signs

अगर इस तरह है आपके तलवों की बनावट, लाइफ में रहेंगे काफी भाग्यशाली Lucky Feets Signs

Lucky Feets Signs: सामुद्रिक शास्त्र (Lucky Feets Signs) में इंसान के शरीर की बनावट से उसके स्वभाव और भविष्य को लेकर काफी (Lucky Feets Signs)  कुछ जाना जा सकता है. इसी तरह पैरों की बनावट से भी इंसान के बारे में बहुत (Lucky Feets Signs) कुछ जाना जा सकता है. पैरों के तलवे शरीर का काफी अहम अंग है. सामुद्रिक शास्त्र में तलवों के बारे में काफी कुछ बताया गया है. तलवों के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि इंसान का जीवन आखिर कैसा रहने वाला है तो आइए जानते हैं आखिर क्या कहती है तलवों की बनावट.

Lucky Feets Signs

Lucky Feets Signs
Lucky Feets Signs

इस तरह के लोग होते हैं लकी

समुद्रिक शास्त्र के अनुसार, मुलायम, चिकने और लाल रंग के तलवे वाले लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बने रहती है. वहीं, जिन लोगों के तलवे सपाट होते हैं, ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं. लाइफ में मेहनत के दम पर आगे बढ़ने पर विश्वास रखते हैं. इसके साथ ही इस तरह के तलवे वाले लोग काफी खुले विचारों के होते हैं और दूसरों की मदद करने में भी हमेशा आगे रहते हैं.

इन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

जिन लोगों के तलवे का रंग सफेद होता है, उनको लाइफ में काफी चौकन्ना रहने की जरूरत है. ये लोग आसानी से लोगों पर भरोसा कर लेते हैं. कुछ भी काम करने से पहले ज्यादा सोचते नहीं हैं. इसका उनको नुकसान भी उठाना पड़ता है. ये लोग सही औ गलत की पहचान नहीं कर पाते.

पति के लिए घातक सिद्ध होती हैं इस तरह की महिलाएं Women Eye

अगर ऐसा दिखता है आपका चेहरा, तो समझिए जल्द होने वाले हैं अमीर! Face Reading Prediction

Lucky Feets Signs
Lucky Feets Signs

पैर में हो ये रेखा तो आराम से कटती है लाइफ

जिन लोगों के तलवे में कोई रेखा एड़ी से शुरू होकर अंगूठे के बीच तक पहुंचती है तो ऐसे लोग काफी लकी होते हैं. इनको कभी आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे लोगों के पास लाइफ में पैसे की कमी नहीं रहती है.

इन लोगों को करना पड़ता है संघर्ष

वहीं, जिन लोगों के पैर की एड़ी फटी हुई होती है और त्वचा रूखी रहती है. ऐसे लोगों की लाइफ बड़े मुश्किल से कटती है. जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस तरह संकेत शुभ नहीं माने जाते हैं. अगर किसी के तलवों के रंग में कालापन है तो ऐसे लोगों को धन की दिकक्त होती है. पैसों कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

बहुत कुछ कह देते हैं महिलाओं के गाल Women Cheeks

महिला के कान भी करते हैं बहुत कुछ इशारा Women Ear

Lucky Feets Signs
Lucky Feets Signs

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।