Face Reading Prediction
सामु​द्रिक शास्त्र राशिफल

अगर ऐसा दिखता है आपका चेहरा, तो समझिए जल्द होने वाले हैं अमीर! Face Reading Prediction

Face Reading Prediction : ज्योतिषियों की दुनिया में हस्तरेखा (Face Reading Prediction) की तरह ही सामुद्रिक शास्त्र का भी काफी महत्व है. (Face Reading Prediction) शरीर की बनावट से इंसान के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. (Face Reading Prediction) सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इंसान के माथा से उसकी आर्थिक स्थिति का पता चल सकता है. इससे इंसान के जीवन में यह जानने में मदद मिलती है कि आने वाला समय कैसा होगा. आइए जानते हैं कि आपके शरीर की बनावट क्या कहती है और शीशे में खुद को देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका आर्थिक जीवन कैसा रहने वाला है.

Face Reading Prediction

Face Reading Prediction
Face Reading Prediction

माथा
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों का माथा चौड़ा और गोल होता है, वो बहुत पैसे वाले होते हैं. उनके जिंदगी में कभी धन की कमी नहीं होती.

गोल और मोटी चिन
गोल और मोटी चिन वाले इंसान का भाग्य काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे लोगों के पास पैसों की कभी कमी नहीं रहती. इनके पास समय-समय पर धन के स्रोत खुलते रहते हैं.

बहुत कुछ कह देते हैं महिलाओं के गाल Women Cheeks

महिला के कान भी करते हैं बहुत कुछ इशारा Women Ear

कान
किसी भी इंसान की शरीर में कान का काफी महत्व होता है. हालांकि, कान महत्वपूर्ण अंग होने के साथ आपके बारे में काफी कुछ बता भी सकता है. अगर किसी के कान मोटे, लंबे और चेहरे से सटे हुए हैं तो उनका करियर काफी अच्छा रह सकता है.

Face Reading Prediction
Face Reading Prediction

नाक
नाक किसी भी शख्स चाहे वह पुरुष हो या महिला, खूसूरती में चार चांद लगाती है. नाक खूबसूरती के अलावा काफी कुछ बयां भी करती है. माना जाता है कि मोटी नाक अच्छे किस्मत होने का संकेत देती है.

गाल
गोल-मटोल गाल काफी अच्छे लगते हैं. हालांकि, फैशन के इस दौर में लोग जीरो फिगर के चक्कर में काफी पतले रहते हैं. ऐसे में उनके गालों का पता ही नहीं चलता, लेकिन अगर किसी के गाल बचपन ही मोटे और उभरे हों तो काफी बुद्धिमान और बहादुर माने जाते हैं. ऐसे लोगों के पास कभी पैसों की कमी नहीं रहती.

महिलाओं के पेट के आकार में छुपे होते हैं कई राज़ Women Belly

कला एवं संगीत प्रेमी होती है इस तरह के कंधे वाली महिलाएं womans shoulder

भारी या बड़ा चेहरा
जिन इंसान का चेहरा बड़ा या भारी होता है, वह काफी किस्मत वाले होते हैं. वह जीवन में काफी उपलब्धियां हासिल करते हैं. इनके पास कभी पैसों की तंगी नहीं रहती है.

Face Reading Prediction
Face Reading Prediction

[ca-horoscope]

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे

फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।