Valmiki Temple In Pakistan: पाकिस्तान में आज भी कई प्राचीन मंदिर मौजूद हैं, (Valmiki Temple) जो रख-रखाव के अभाव में खंडर में बदल चुके हैं. लेकिन ये मंदिर आज भी हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं. ऐसा ही एक मंदिर (Valmiki Temple) पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है, जो 1200 साल पुराना है. पाकिस्तान सरकार ने इस वाल्मिकी मंदिर के जीर्णोद्वार की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.
Valmiki Temple In Pakistan
1200 साल पुराने वाल्मिकी मंदिर का किया जाएगा नवीनीकरण
पाकिस्तान के लाहौर में स्थित वाल्मिकी के नवीनीकरण की घोषणा हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने की है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कई सालों से इस मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. लंबी लड़ाई के बाद इसकी दिखभाल का जिम्मा एक संगठन को सौंप दिया गया है. इससे पहले वाल्मिकी समाज के लोग ही इस मंदिर में दर्शन और पूजा करने जा सकते थे.
कपड़े पहनने में की इस गलती से नाराज हो जाते हैं शनि देव! Astro Tips
घर की दीवारों पर दिखें ऐसी चीजें तो शुरू हो सकते हैं बुरे दिन! Vastu Tips
प्रभु श्री राम के पुत्र लव ने बनाया था ये नगर
पौरणिक मान्यता के अनुसार पाकिस्तान में स्थित लाहौर नगर की स्थापना प्रभु श्री राम के पुत्र लव ने की थी. इसे पुराने पंजाब की राजधानी कहा जाता था. वहीं, इसे लवपुर के नाम से भी जाना जाता था.
लाहौर के दो मंदिरों में ही होती है पूजा
लाहौर में स्थित वाल्मिकी के मंदिर के इतिहास के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी तो नहीं है. लेकिन हां ये कहा जा सकता है कि ये मंदिर 1200 साल पुराना है. बंटवारे से पहले यहां सिख और हिंदू लोग काफी संख्या में रहा करते थे और उस समय ये आस्था का केंद्र माना जाता था. बता दें कि लाहौर में श्री कृष्ण के मंदिर के अलावा वाल्मिकी मंदिर ही है, जहां पूजा-अर्चना की जाती है.
12 अगस्त से शुभ कार्यों पर लग जाएगी रोक Panchak In August 2022
टैलेंटेड और मल्टीटास्कर होते हैं ये लोग! क्या आप हैं शामिल? Multi Talented
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।