Tulsi Ke Upay

तुलसी की पूजा करते समय करें ये काम, हमेशा घर में वास करेंगी लक्ष्‍मी Tulsi Ke Upay

Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi Ke Upay) को पूजनीय माना गया है, यह धन की देवी मां लक्ष्‍मी का रूप होती है. जिन घरों में तुलसी (Tulsi Ke Upay)  की पूजा होती है वहां मां लक्ष्‍मी की हमेशा कृपा रहती है. साथ ही भगवान विष्‍णु भी प्रसन्‍न होते हैं. तुलसी (Tulsi Ke Upay) की पूजा सुबह और शाम दोनों समय करना चाहिए. सुबह के समय तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना चाहिए और शाम के समय तुलसी कोट में दीपक लगाना चाहिए.

Tulsi Ke Upay

Tulsi Ke Upay
Tulsi Ke Upay

ऐसा करने से घर में हमेशा खुशहाली और बरकत रहती है. लेकिन ज्‍योतिष शास्‍त्र में तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ उपाय और टोटके बताए गए हैं. यदि ये उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं और बेशुमार धन-दौलत देती हैं. आज हम एक ऐसे ही बेहद प्रभावी उपाय के बारे में जानते हैं.

तुलसी पूजा में पढ़ें ये मंत्र
ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार यदि तुलसी पूजा के दौरान एक खास मंत्र का जाप किया जाए तो मां लक्ष्‍मी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. साथ ही वे हमेशा घर में निवास करती हैं और ऐसे परिवार में कभी धन की कमी नहीं होती है.

कब से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध 2022? यहा जानें तर्पण की तिथियां और महत्व Shradh 2022

Tulsi Ke Upay
Tulsi Ke Upay

तुलसी पूजा के दौरान पढ़ा जाने वाला यह प्रभावी मंत्र है – ‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते’. अच्‍छा होगा कि पूजा के बाद तुलसी माता के सामने आसन बिछाकर इस मंत्र का 108 बार जाप करें.

हर परेशानी होती है दूर
तुलसी पूजा के दौरान यह मंत्र पढ़ने से जीवन में सकारात्‍मकता आती है. जीवन की सारी परेशानियों दूर होती हैं. घर में कभी दुख और दरिद्रता नहीं आते हैं. मां लक्ष्‍मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. लेकिन तुलसी के पौधे को लेकर कुछ बातों का हमेशा ध्‍यान रखें.

Tulsi Ke Upay
Tulsi Ke Upay

तुलसी के पौधे को बिना नहाए कभी न छुएं. ना ही गंदे हाथों से कभी भी तुलसी का पौधा छुएं. रात में या रविवार के दिन तुलसी के पत्‍ते न तोड़ें. एकादशी के दिन भी तुलसी का पौधा न ही छुएं और ना ही जल चढ़ाएं और ना पत्‍ते तोड़ें.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।