Shardiya Navratri 2022: : किसी भी पूजा अनुष्ठान से पहले घर की साफ-सफाई की जाती है. (Shardiya Navratri) ताकि घर में देवी का वास हो और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साफ-सफाई के दौरान कुछ अशुभ चीजों को बाहर करना बेहतर रहता है. (Shardiya Navratri) अगर इन चीजों को बाहर न किया जाए, तो अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ता है.
Shardiya Navratri 2022
खंडित मूर्तियां-
अक्सर खंडित या खराब देवी-देवताओं की मूर्ति को हम घर में एक तरफ को रख देते हैं. लेकिन वास्तु में इन्हें अशुभ बताया गया है. कहते हैं कि घर में रखीं खंडित मूर्तियां दु्र्भाग्य का कारण बनती हैं. ऐसे में इन मूर्तियों को तुरंत बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
खराब खाना-
घर के साथ किचन की सफाई भी महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में रसोई में कोई भी खरबा चीजें, या खाने आदि का सामना रखा है तो उसे तुरंत निकाल बाहर कर दें. घर में खाने-पीने की खराब चीजें मां दुर्गा को रुष्ट करती हैं. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और मां दुर्गा घर में प्रवेश नहीं करती.
Astrology: भविष्य और भाग्योदय बनाते हैं बच्चों के दूध वाले दांत
प्याज-लहसुन-
शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा 9 दिनों तक धरती पर ही रहती हैं. इन 9 दिनों में मां भक्तों के घर वास करती हैं. ऐसे में घर का वातावरण और घर दोनों का शुद्ध होना बेहद जरूरी है. नवरात्रि से पहले सफाई के दौरान प्याज और लहसुन, अंडा, मांस, मदिरा आदि को घर से निकाल दें. ये चीजें घर में नकारात्मकता लाती हैं.
खराब जूते-चप्पल और कपड़े-
जैसे दिवाली से पहले घर की सफाई कर सभी कबाड़ को घर से निकाल दिया जाता है. उसी प्रकार नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के स्वागत के लिए भी सफाई की जाती है. ऐसे में घर में रखे फटे-पुराने कपड़े और जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल दें. घर में इस तरह की चीजें नकारात्मकता बढ़ाती हैं और मां दुर्गा ऐसे घरों में कभी वास नहीं करती.
बंद घड़ी-
वास्तु में कहा गया है कि बंद घड़ी दुर्भाग्य का सूचक है. ऐसे में नवरात्रि में मां के आगमन से पहले बंद या खराब घड़ी को भी बाहर निकाल दें या फिर किसी कबाड़ी को दे दें. ऐसी चीजें व्यक्ति की तरक्की में बाधा तो उतपन्न करती ही हैं. साथ ही, बुरा समय लाने में भी देर नहीं लगाती.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।