Sawan Ke Uapy

सावन के पहले सोमवार पर बना ‘शोभन योग’! ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्‍न, होगी अपार कृपा Sawan Somwar

Sawan Somwar: भोलेनाथ का प्रिय सावन महीना शुरू हो चुका है. इस महीने के सभी सोमवार ( Sawan Somwar) को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. सावन ( Sawan Somwar) सोमवार भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ दिन होते हैं. 18 जुलाई 2022 को सावन महीने का पहला सोमवार है. ( Sawan Somwar) इस साल सावन का पहला सोमवार और भी खास हो गया है क्‍योंकि इस दिन शोभन योग बन रहा है. सावन सोमवार को शोभन योग बनना दुर्लभ संयोग है. इस शुभ योग में पूजा करने से परम सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है. इसके लिए सही विधि से पूजा करना भी महत्‍वपूर्ण है.

Sawan Somwar / Sawan ka Pahla Somwar 2022

Sawan Somwar
Sawan Somwar

सावन सोमवार पूजा विधि
सावन सोमवार के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करके साफ कपड़े पहन लें. सावन सोमवार का व्रत रखें. व्रत रख रहें तो भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्‍प लें. इसके बाद घर के मंदिर में पूजा कर रहे हैं तो सभी भगवानों का गंगाजल से स्‍नान करें. फिर भगवान शिव का जलाभिषेक करें. हो सके तो पंचामृत भी चढ़ाएं. इस दौरान ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें. इसके बाद भोलेनाथ को सफेद चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेल पत्र, धतूरा, सुपारी आदि चढ़ाएं. शमी के पत्‍ते भी चढ़ाएं ऐसा करने से शनि दोष दूर होंगे.

Sawan Upay: सावन में नियमित करें ये 7 उपाय, दूर होंगी सभी परेशानियां

सावन सोमवार व्रत में इन नियमों का करें पालन Sawan Somwar Vrat 2022

Sawan Somwar
Sawan Somwar

शिव जी की आरती जरूर करें
भगवान को फल-मिठाइयों का भोग लगाएं. शिव जी को दूध-चावल का भोग लगाना अच्‍छा माना जाता है. फिर शिव चालीसा का पाठ पढ़ें. सावन सोमवार की कथा पढ़ें या सुनें. आखिर में भगवान शिव की आरती जरूर करें. सभी को पूजा का प्रसाद बांटें.

कब है हरियाली अमावस्या? करें ये सरल काम, मिलेगा देवों का आशीर्वाद Hariyali Amavasya 2022

Sawan Somwar
Sawan Somwar

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।