Sawan Somwar 2022 : वैसे तो ये पूरा महीना ही भगवान शिव की भक्ति का है, (Sawan Somwar 2022) लेकिन इस महीने में आने वाले प्रत्येक (Sawan Somwar 2022) सोमवार का विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इस बार श्रावण मास का दूसरा सोमवार (Sawan Somwar 2022) 25 जुलाई को आ रहा है। इस दिन प्रदोष तिथि व अन्य शुभ योग होने से ये दिन शिव पूजा और उपाय के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोग बना रहा है। आगे जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं और कौन-से उपाय कर सकते हैं…
Sawan Somwar 2022
ये शुभ योग बन रहे हैं इस दिन
सावन में सोम प्रदोष का योग बहुत कम बार बनता है। इस बार ये योग 25 जुलाई को बन रहा है। साथ ही इस दिन शश, हंस और बुधादित्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में रहेंगे। इतने सारे शुभ योग एक साथ होने से सावन के दूसरे सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन शिव पूजा और उपाय करने से हर संकट दूर हो सकता है।
इन 3 राशि वालों को अचानक धनलाभ के प्रबल आसार Mangal Planet Transit
17 अगस्त तक सूर्य इन 3 राशि वालों को देंगे धन लाभ Horoscope
ये उपाय कर सकते हैं इस दिन
1. यदि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से किसी रोग से परेशान है तो सावन के सोमवार को शुभ योग में पानी में काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे रोगों में आराम मिलता है।
2. अगर पारिवारिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो सावन के सोमवार को गाय के दूध की खीर बनाएं और इसका भोग भगवान शिव और देवी पार्वती को लगाएं। बाद में इसे पति-पत्नी व परिवार के अन्य लोग प्रसाद के रूप में खाएं। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है।
3. बार-बार धन हानि के योग बन रहे हैं तो सावन के सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक अनार के रस से करें। इससे पैसों से संबंधित हर परेशानी दूर हो सकती है।
4. वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती का अभिषेक पंचामृत से करें।
बड़ी कमाल की है फेंगशुई बिल्ली, धन प्राप्ति के लिए घर में रखें इस रंग की कैट! Feng Shui Cat
इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत Mahapurush RajYog
5. वास्तु दोष दूर करने के लिए सावन के सोमवार को घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और रोज इसकी पूजा करें। जल्दी ही आपको शुभ फल मिलने लगेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।