Sawan Ke Niyam

सावन में घर में ही करना चाहते हैं शिवलिंग की पूजा तो जानें जरूरी नियम Sawan Shivling Puja

Sawan Shivling Puja: हिंदू धर्म में हर माह का अपना महत्व है। आषाढ़ माह के बाद सावन (Sawan Shivling Puja) का महीना शुरू हो जाएगा। सावन का महीना (Sawan Shivling Puja) भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में की गई विधि-विधान से पूजा का विशेष महत्व है। इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस माह में लोग घर में ही शिवलिंग की स्थापना करते हैं और घर में ही पूजा कर लेते हैं। लेकिन कई बार पूरी जानकारी न होने के कारण घर में शिवलिंग रखते (Sawan Shivling Puja) समय कई गलतियां कर देते हैं, जिसका अशुभ प्रभाव व्यक्ति को झेलना पड़ता है।

Sawan Shivling Puja

Sawan Shivling Puja
Sawan Shivling Puja

ज्योतिषीयों के अनुसार भगवान शिव को बहुत ही कृपालु और दायलु इंसान कहा जाता है, लेकिन जब महादेव को क्रोध आता है, तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता है। इसलिए घर में शिवलिंग की स्थापना करते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। इन नियमों का सही से पालन न करने पर व्यक्ति पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ता है। आइए जानें घर में शिवलिंग स्थापित करने के इन नियमों के बारे में।

कब है आषाढ़ मास की अमावस्या? जानें धन प्राप्ति के उपाय Amavasya ke Upay

हाथ की ये रेखा बताती है कितनी बार विदेश जाएंगे आप! Foreign Travel

घर में शिवलिंग पूजा के नियम

साइज में छोटा हो शिवलिंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में शिवलिंग की स्थापना करते समय इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग का साइज हमेशा छोटा ही होना चाहिए। अंगूठे के साइज के बराबर शिवलिंग रखें। इसके साथ ही, मंदिर में शिवलिंग अकेले नहीं रखें। साथ में, शिव परिवार की एक फोटो अवश्य लगवाएं।

हमेशा रहे जलधारा
इतना ही नहीं, ऐसी भी मान्यता है कि शिवलिंग पर हर समय ऊर्जा का संचार होता रहता है। इसलिए उस ऊर्जा को शांत करने के लिए शिवलिंग पर जलधारा रहनी चाहिए।

Sawan Shivling Puja
Sawan Shivling Puja

संख्या का भी रखें ध्यान
शास्त्रों में इस बात का भी वर्णन किया गया है कि घर के मंदिर में भगवान की कितनी मूर्तियां होनी चाहिए। शिवपुराण में बताया गया है कि घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए। एक से ज्यादा शिवलिंग रखना अशुभ माना गया है।

दिशा का रखें खास ध्यान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में शिवलिंग की दिशा का भी खास ध्यान रखना चाहिए। शिवलिंग की जलधारा की दिशा उत्तर की ओर होना शुभ माना गया है।

नियमित करें पूजा
अगर आप घर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं, तो इसकी पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए। साथ ही, अभिषेक भी जरूर करें। ऐसा करने से विशेष रूप से फल की प्राप्ति होती है और सभी संकट दूर हो जाते हैं।

पैसों की तंगी दूर करता है फिटकरी का ये चमत्कारी उपाय Fitkari ke upay

अपार पैसा और पद देगा रूचक राजयोग इन 3 राशि वालों को Ruchak Rajyog

Sawan Shivling Puja
Sawan Shivling Puja

नाग भी जरूर रखें
मान्यता है कि घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग को रखना शुभ माना गया है। साथ ही, ऐसा भी कहते हैं कि घर में जिस धातु का शिवलिंग रखा जाता है, उसी धातु का नाग भी शिवलिंग पर लिपटा होना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।