Sawan Ke Niyam: सावन महीने (Sawan Ke Niyam) को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र महीना माना गया है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए यह (Sawan Ke Niyam) महीना सर्वश्रेष्ठ है। आज यानि 14 जुलाई 2022 से सावन मास शुरू (Sawan Ke Niyam) हो रहा है। इसे श्रावण मास भी कहते हैं। भगवान शिव के इस प्रिय महीने में विधि-विधान से पूजा करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ न केवल सारे दुख दूर करते हैं, बल्कि सारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। शिव जी की पूजा के अलावा इस महीने को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिनका जरूर पालन करना चाहिए।
Sawan Ke Niyam / सावन महीने के जरूरी नियम
– सावन महीने के सभी सोमवार के दिन व्रत जरूर रखें। इस दिन शिव जी का अभिषेक भी करें।
– इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। सोमवार व्रत की कथा सुनें।
– सावन सोमवार के दिन कम से कम 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें।
– शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि पंचामृत से अभिषेक करें।
– संभव हो तो इस महीने रुद्राक्ष धारण करें।
आने वाली मुसीबत का संकेत देती हैं ये घटनाएं! ना करें अनदेखी Bad Luck Signs
भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए इस रंग के जूते-चप्पल Footwear vastu tips
– सावन महीने में मांस मदिरा का सेवन गलती से भी न करें। ऐसा करना शिव जी को नाराज कर देगा।
– सावन महीने में किसी से झगड़ा-विवाद भी न करें, ना किसी का अपमान करें।
– यदि सावन सोमवार व्रत रखना शुरू कर दिया है तो उन्हें बीच में न तोड़ें। भले ही एक बार फलाहार करके व्रत करें लेकिन करें।
– सावन महीने में लहसुन-प्याज, मूली, बैगन और अदरक न खाएं।
– शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए बेलपत्र को एक दिन पहले ही तोड़ लें। सोमवार को बेलपत्र तोड़ना मनाही है।
राजयोग का सुख भोगते हैं ये 3 राशि वाले जातक Lucky Zodiac Signs
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।