Sawan Dreams: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. (Sawan Dreams) इस पावन महीने को लेकर शिव भक्त हमेशा (Sawan Dreams) उत्साहित रहते हैं. सावन का महीना लगते है शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगने लगती है. (Sawan Dreams) इस महीने को लेकर तरह-तरह की मान्यताएं भी हैं. सावन में कुछ सपनों को लेकर भी कहानियां हैं. कहा जाता है कि सावन में शिवजी के चिह्नों से जुड़े सपने देखने से विशेष कृपा बनती है. आइये आपको बताते हैं सावन के सपनों के बारे में.
Sawan Dreams Astrology
काले शिवलिंग का सपना
सावन में काले शिवलिंग के सपने को देखना शिव भक्ति का विशेष फल माना जाता है. कहा गया है कि ये सपना देखना मतलबर स्वयं भोलेनाथ का दर्शन करने के समान है. भगवान शिव भक्त से खुश होकर उसके सपने में आते हैं और आशीर्वाद देते हैं. ऐसा सपना दिखने का मतलब है कि आपको जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. अगर किसी कन्या को यह सपना दिखता है तो माना जाता है कि उसे मनचाहा और योग्य वर मिलेगा.
सपने में दिखे भगवान शिव का डमरू तो..
डमरू को वास्तु में पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है. डमरू का सपना दिखना शुभ होता है. सावन में भगवान शिव का डमरू दिखने का मतलब होता है शिव तत्व की प्राप्ति. इसका अर्थ यह है कि जल्द ही आपके जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा. आपके कार्यों में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी.
119 दिन तक बहुत संभलकर रहें ये 2 राशि वाले! Jupiter Retrogade 2022
इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, सूर्य-शनि की रहेगी कृपा Samsaptak Yog
सपने में त्रिशूल दिखना
सावन में भगवान शिव का त्रिशूल दिखना शुभ माना जाता है. त्रिशूल में रज, तम और सत तीनों गुण होते हैं. सपने में भगवान शिव का त्रिशूल दिखे तो समझ जाइये कि आप पर भोले बाबा की कृपा बरसने वाली है. यह सपना संकेत देता है कि आपकी सारी समस्याएं दूर होने वाली हैं. साथ ही आपको हर कार्य में लाभ मिलेगा.
सावन में सर्प देवता का सपना
सावन में सपने के दौरान सर्प देवता का दर्शन भी शुभ संकेत होता है. इस सपने के बारे में कहा गया है कि जो भी इसे देखता है उसे धनलाभ होता है. व्यापार में वृद्धि होती है और भोले की कृपा बनी रहती है.
बुध के उदय होने से इन 3 राशि वालों की खुल सकती है किस्मत Budh Grah Uday
शिवलिंग पर क्यों चढ़ाया जाता है कच्चा दूध? Shivling Jalabhishek
सपने में नंदी के दर्शन
सावन के महीने में भगवान शिव के वाहक नंदी का दर्शन भी शुभ माना गया है. सपने में नंदी दिखें तो समझ जाइये कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं. आपके कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होने वाली हैं.