Sawan 2022
धर्म/पूजा पाठ ज्योतिषीय जानकारी राशिफल

Sawan 2022: सावन में घर लाएं ये चीजें, नहीं होगी पैसों की कमी

Sawan 2022: सावन का पावन माह (Sawan 2022) चल रहा है. घरों में पूजा-पाठ चल रही है और सकारात्मक माहौल बन गया है. इस पावन माह (Sawan 2022) में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा की जाती है. कहा जाता है कि सावन (Sawan 2022) में शिव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है और उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. आइए बताते हैं, इस पावन महीने में किन चीजों को घर लाना शुभ माना जाता है.

Sawan 2022 Astro Tips

Sawan 2022
Sawan 2022

डमरू
शिव की पूजा सावन में बेहद जरूरी है. इसी के साथ जरूरी है पूजा में डमरू बजाना. मान्यता है कि इससे भोले खुश हो जाते हैं और अपने प्रिय भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

रुद्राक्ष
मान्यताएं कहती हैं कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से जन्मा है. इसलिए सावन का पावन महीने में रुद्राक्ष घर लाएं. क्योंकि इससे तरक्की मिलती है. वहीं, कहा जाता है कि अगर सावन में रुद्राक्ष धारण किया जाए, तो मन शांत रहता है और दिल पर खतरा नहीं मंडराता.

सावन में मालामाल कर देगा ये एक छोटा-सा उपाय Sawan 2022 Remedy

सावन में ​करें मोरपंख का ये उपाय, नहीं होगी पैसों की तंगी Mor pankh ke Upay

Sawan 2022
Sawan 2022

शिवलिंग
भगवान शिव के प्रतीक के तौर पर हम शिवलिंग की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि अगर सावन माह में हम शिवलिंग को घर लाएं तो यह बहुत शुभ होता है. हालांकि, याद रखने वाली बात यह है कि शिवलिंग 2 इंच से बड़ा ना हो. वहीं, एक बार इसकी स्थापना हो जाए, तो शिवलिंग की नियमित पूजा करनी चाहिए. अनिवार्य होता है. ऐसे में भक्तों को इस नियम का पालन करना चाहिए.

चांदी का कड़ा
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सावन में चांदी का कड़ा खरीदना लाभकारी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में चांदी का कड़ा खरीदने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.

इन राशि की लड़कियों से हर कोई हो जाता है प्रभावित Lucky Girl

3 आसान उपाय करने से पैसों से भरी रहती है जेब और पर्स Astro Money Tips

Sawan 2022
Sawan 2022

चांदी की डिब्बी
शिव जी की भस्म को घर में रखना शुभ माना गया है. वहीं, भस्म रखने के लिए चांदी की डिब्बी होना भी जरूरी है. चांदी की डिबिया में रखी भस्म रोज मस्तक पर लगानी चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद हमेशा हमपर बना रहता है.

[ca-horoscope]

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर

@ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।