Sawan 2022: धर्म ग्रंथों में शिव पूजा से जुड़े कई नियम बताए गए हैं।(Sawan 2022) हालांकि बहुत कम लोग इन नियमों के बारे में जानते हैं। (Sawan 2022) जिन घरों में शिवलिंग की स्थापना व पूजा विधि-विधान से (Sawan 2022) नहीं होती, वहां कुछ न कुछ परेशानी जरूर होती है। इसलिए जिन लोगों के घर में शिवलिंग स्थापित है, उन लोगों को कुछ खास बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। आगे जानिए इन बातों के बारे में…
Sawan 2022
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अगर आप अपने घर में शिवलिंग की पूजा करना चाहते हैं तो इसके आकार पर आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए। घर में हाथ के अंगूठे के बराबर का शिवलिंग रखना शुभ होता है। इससे अधिक बड़ा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष की बढ़ सकता है। शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग के साथ ही देवी पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय स्वामी और नंदी की छोटी सी प्रतिमा भी जरूर रखें। इन सभी की संयुक्त रूप से पूजा करने से जल्दी शुभ फल मिलते हैं।
Banana Tree: लगाएं केले का पेड़, बेड़ा पार लगा देंगे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी
इन अंगों का फड़कना होता है अशुभ, बड़ी मुसीबत का संकेत Angon ka Phadakna
विद्वानों का मानना है कि शिवलिंग परमपिता महादेवा का निराकार स्वरूप है। यानी जिसका कोई आकार नहीं होता। यदि शिवलिंग हल्का खंडित भी हो जाए तो भी उसकी पूजा की जा सकती है। पूर्ण रूप से खंडित शिवलिंग को नदी में प्रवाहित कर उसके स्थान पर नए शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए। जबकि शिव प्रतिमा महादेव का साकार स्वरूप है, ये अगर थोड़ी भी खंडित हो जाए तो इसकी पूजा न करते हुए इसका विसर्जन करना ही उत्तम रहता है।
मालामाल बना सकता है 10 मिनट का ये सरल उपाय Sawan 2022 Upay
इस दुलर्भ योग में करें शिव पूजा, मिलेगा बेहद ही शुभ फल Sawan Som Pradosh
घर के पूजा स्थान पर कितने शिवलिंग रख सकते हैं, इसको लेकर भी धर्म ग्रंथों में बताया गया है। उसके अनुसार, पूजा स्थान पर एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। एक से अधिक शिवलिंग एक स्थान पर रखने से इनकी ऊर्जाओं में टकराहट होती है जो शुभ नहीं होता। कोशिश करनी चाहिए कि घर का मंदिर जहां शिवलिंग स्थापित है थोड़े खुले स्थान पर हो ताकि शिवलिंग की ऊर्जा पूरे घर में फैल सके।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।