Sawan 2022 : लिंग पुराण में अलग-अलग धातुओं जैसे- सोना, चांदी, तांबा, पीतल (Sawan 2022) आदि से बने शिवलिंग की पूजा (Sawan 2022) का विशेष महत्व बताया गया है। (Sawan 2022) लेकिन इन सबसे अधिक महत्व पारे (Parad Shivling) से बने शिवलिंग का है। वैज्ञानिक भाषा में पारे को मरक्यूरी (Mercury) कहते हैं। ये सामान्य स्थिति में एक द्रव्य के रूप में रहता है, शोधन के बाद इसे ठोस बनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार प्रतिदिन पारे से निर्मित शिवलिंग की पूजा से हर परेशानी दर हो सकती है।
Sawan 2022
घर के दोष करने के लिये
सावन के दौरान किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और रोज इसकी पूजा करें। इसके प्रभाव से घर में किसी भी तरह का दोष हो जैसे वास्तु दोष, पितृ दोष, स्थान दोष, पृथ्वी दोष आदि सभी अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं। इस शिवलिंग की पूजा से घर में पॉजिटिविटी रहती है, जिसका प्रभाव सभी लोगों पर होता है।
ग्रहों से संबंधित शुभ फल पाने के लिये
अधिकांश लोग ग्रहों से संबंधित अशुभ प्रभाव के कारण परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में यदि रोज पारद शिवलिंग की पूजा की जाए तो शनि, मंगल, सूर्य आदि सभी ग्रहों के दोष का असर कम होता है। जिससे हमें लाइफ में सफलता मिलने लगती है और हमारे जीवन में खुशियां लौट आती हैं।
जिंदगी बर्बाद कर देता है ये अशुभ योग, 2 अगस्त को शुभ योग में करें ये 3 उपाय Kaal Sarp Dosh
कब है हरियाली तीज? बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त Hariyali Teej 2022
बिजनेस में सफलता पाने के लिए
अगर आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा तो इसके लिए भी पारद शिवलिंग की पूजा बहुत उपयोगी है। अपने ऑफिस या दुकान के मंदिर में अंगूठे के आकार के पारद शिवलिंग की स्थापना करें और रोज सुबह-शाम इसकी पूजा करें। संभव हो तो कुछ देर इस शिवलिंग के सामने बैठकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें। इससे आपकी बिजनेस से संबंधित परेशानियां दूर हो सकती हैं।
संतान सुख के लिए उपाय
यदि आप संतान की इच्छा रखते हैं तो घर में पारद शिवलिंग की स्थापना कर पति-पत्नी दोनों इसकी पूजा करें और रोज सुबह नीचे लिखे मंत्र का कम से कम 5 माला जाप करें। इस मंत्र और पारद शिवलिंग के प्रभाव से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।
मंत्र- ऊं तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।
11 अगस्त तक करें ये काम, पूरी होंगी सभी मुरादें Shiv Ji Blessings
किस्मत वालों को ही सावन में दिखते हैं ये सपने, मिलती है भोले की विशेष कृपा Sawan Dreams
[ca-horoscope]
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।