Pitru Paksha 2022

पितृ पक्ष में ये 5 काम करने वालों पर होती है मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा, देती हैं धन Pitru Paksha 2022

Pitru Paksha 2022 ke Upay: 10 सितंबर 2022 से पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2022) शुरू हो रहे हैं, जो कि 25 सितंबर तक चलेंगे. (Pitru Paksha 2022) इसके बाद 9 दिन की नवरात्रि शुरू होंगी. पितृ पक्ष के दौरान कुछ उपाय करने से न केवल पितर (Pitru Paksha 2022) प्रसन्‍न होते हैं, बल्कि मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा भी होती है. धन प्राप्ति के लिए पितृ पक्ष में किए जाने वाले ये उपाय बहुत कारगर हैं.

Pitru Paksha 2022 ke Upay

Pitru Paksha 2022
Pitru Paksha 2022

पितृ पक्ष के दौरान पितरों के नाम से पूरे 15 दिन जल तर्पण करें. साथ ही रोजाना कबूतर और कौए को भोजन डालें. ऐसा करनें पितर प्रसन्‍न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.

पितृ पक्ष के दौरान पितरों का श्राद्ध जिस तिथि में हो उसी दिन करें. यानी कि जिस तिथि में उनकी मृत्‍यु हुई हो, उसी दिन विधि-विधान से अनुष्‍ठान करें. ब्राह्मणों को भोजन कराएं. इससे पितृ दोष भी दूर होता है और बिगड़े काम बनने लगते हैं.

चौतरफा सफलता पाते हैं इन तारीखों में जन्‍मे बच्‍चे, बनते हैं बड़े लीडर! Number Astrology

Pitru Paksha 2022
Pitru Paksha 2022

जिस दिन पितरों का श्रात्र हो उस दिन पंच ग्रास करें. इसका मतलब है कि गाय, बिल्ली, कौआ, कुत्ता और सुनसान जगह पर भोजन का एक-एक भाग रख दें और वापसी में पीछे मुड़कर न देखें. इस तरह दिया गया भोजन पितरों को प्रसन्‍न करता है.

पितृ पक्ष में अतिथि की पूरी आवभगत करें. दरवाजे पर आए जरूरतमंद की मदद करें. मान्‍यता है कि पितर कोई भी रूप लेकर आपके दरवाजे पर आ सकते हैं इसलिए किसी को खाली हाथ न लौटाएं. इससे मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं और धन-दौलत देती हैं.

Pitru Paksha 2022
Pitru Paksha 2022

पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों के लिए अनुष्‍ठान करें. उन्‍हें सम्‍मान दें. सात्विक भोजन करें. बेजुबान जानवरों को भोजन कराएं. ब्रह्मचर्य का पालन करें. ऐसा करने से पितृ प्रसन्‍न होकर सुख-समृद्धि, तरक्‍की, वंश वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।