Home Temple Tips

घर का मंदिर भी देता है छप्परफाड़ धन; लेकिन कैसे? Home Temple Tips

Home Temple Tips : घर का मंदिर (Home Temple Tips) बहुत खास जगह होती है। यह जगह आपकी घर के लिए समृद्धि और खुशहाली (Home Temple Tips) के द्वार खोलती है। जब किसी शख्स का मन व्याकुल होता है तो वह (Home Temple Tips) सारी चिंताओं को छोड़कर मंदिर में पूजा करता है और शांति पाता है। आपके रहने की जगह पर सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम भी घर में मौजूद मंदिर करता है।

लेकिन कई बार देखा गया है कि घर के मंदिर (Home Temple Tips) हम कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जिसने भगवान रूठ सकते हैं। ऐसे में खास ख्याल रखना चाहिए कि घर के मंदिर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं।

Home Temple Tips

Home Temple Tips
Home Temple Tips

एक से ज्यादा मूर्तियां
अधिकतर लोग घर के मंदिर में भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां रखते हैं, लेकिन इसे गलत माना गया है। भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां आपके लिए समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इसलिए आप जिस भगवान की पूजा करते हैं, घर के मंदिर में उनकी 1 से ज्यादा मूर्तियां नहीं रखें।

भगवान के रौद्र रूप
अगर आपके घर के मंदिर में भगवान के रौद्र रूप की कोई तस्वीर है तो उसे तुरंत हटा दें। मान्यता है कि अगर किसी तस्वीर में भगवान गुस्से में दिखाई देते हैं तो उससे घर में कलह होने लगती है। अगर आपके घर में भगवान हनुमान और भगवान भोलेनाथ की नटराज रूप वाली तस्वीर है तो उसे घर के मंदिर से तुरंत हटा दीजिए।

रविवर को जन्मे लोग होते हैं किस्मत के धनी Sunday Born People

गुरु पूर्णिमा पर बन रहा विशेष योग, इन लोगों के लिए खुलेंगे तरक्की के मार्ग Guru Purnima 2022

Home Temple Tips
Home Temple Tips

टूटी हुई मूर्तियां
अगर आपके घर के मंदिर में भगवान की कोई टूटी या फिर चिटकी हुई मूर्ति है तो ये काफी अशुभ है। टूटी हुई मूर्ति की आराधना ईश्वर स्वीकार नहीं करते हैं। टूटी हुई मूर्ति की पूजा करने से नकारात्मक फल मिलते हैं।

पूर्वजों की तस्वीर
कई बार देखा गया है कि लोग घर के मंदिर में भगवान के साथ अपने पूर्वजों की तस्वीर भी रख देते हैं, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। पूर्वजों की तस्वीर भगवान के मंदिर में रखने से दोनों का अपमान होता है और घर की समृद्धि रुक जाती है।

मुरझाए फूल
मान्यता है कि भगवान को फूल चढ़ाने से वो जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन भगवान को फूल अर्पित करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि फूल मुरझाए हुए नहीं होने चाहिए।

लव लाइफ में है परेशानी तो करें इन 4 में से कोई 1 उपाय Guru Purnima Upay

कब है रक्षाबंधन पर्व? जानें शुभ मुहूर्त, विधि और मंत्र Raksha bandhan 2022

Home Temple Tips
Home Temple Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।