Free Stay in Haridwar

हरिद्वार में रहने, खाने-पीने की है फ्री व्यवस्था Free Stay in Haridwar

Free Stay in Haridwar : उत्तराखंड में स्थित तीर्थ हरिद्वार (Free Stay in Haridwar) की हिंदू धर्म में काफी मान्यता है. हरिद्वार (Free Stay in Haridwar) को सनातन धर्म में बड़ा ही पावन माना जाता है. हरिद्वार (Free Stay in Haridwar) में हर दिन हजारों भक्त और पर्यटक आते हैं. वहीं, अगर सावन  मास की बात की जाए तो हरिद्वार में श्रद्धालुओं की संख्या भारी मात्रा में बढ़ जाती है. माना जाता है कि पूरे साल के मुकाबले सावन महीने में सबसे ज्यादा संख्या में भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं.

Free Stay in Haridwar

Free Stay in Haridwar
Free Stay in Haridwar

ऐसे में अगर आप भी हरिद्वार जाकर मां गंगा और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो आपको पैसों की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. हरिद्वार में कई ऐसे आश्रम स्थित हैं जहां फ्री में ठहरने और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है. आइए हरिद्वार की उन जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप फ्री में रुक सकते हैं.

शांतिकुंज आश्रम
हरिद्वार के आश्रमों की बात हो तो शांतिकुंज आश्रम का नाम सबसे पहले आता है. दरअसल यह आश्रम में फ्री में रुकने के लिए बेस्ट जगह है. यहां फ्री में ठहरने के साथ ही खाने-पीने की सुविधा भी मुफ्त है. बताया जाता है कि यहां सुबह से शाम तक लंगर चलता है. हालांकि हो सकता है कि आश्रम में रुकने के लिए आपको छोटे-मोटे कुछ काम करने पड़ें. जान लें कि हर की पौड़ी से शांतिकुंज आश्रम की दूरी करीब 7 किलोमीटर है.

सावन के शनिवार भी हैं खास, इन उपायों से शांत होगे शनिदेव Sawan 2022

सावन में तुलसी के साथ लगायें ये पौधे, होगी पैसों की बारिश! Sawan Month 2022

Free Stay in Haridwar
Free Stay in Haridwar

प्रेम नगर आश्रम
हरिद्वार में मुफ्त में ठहरने के लिए प्रेम नगर आश्रम भी अच्छा स्थान है. इस आश्रम में एक पार्क भी बना हुआ है जहां आप शांति से अपना वक्त बिता सकते हैं. यहां पार्क में फव्वारा लगा है और चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है. जानकारी के अनुसार, प्रेम नगर आश्रम में करीब 800 कमरे हैं. यहां सुबह से शाम तक लंगर जारी रहता है. कोई भी जाकर यहां भोजन कर सकता है. कई लोगों का मानना है कि यहां रुकने के लिए 50 रुपये देने पड़ते हैं.

सप्त ऋषि आश्रम
हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम भी ठहरने के लिए अच्छा स्थान है. सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार के सबसे सुंदर और प्राचीन आश्रमों में से एक है. जान लें कि सप्त ऋषि आश्रम गंगा नदी के पास में है. हालांकि इस आश्रम में सिर्फ साधु-संत ही ठहर सकते हैं. इसके अलावा स्वयंसेवक भी इस आश्रम में रुक सकते हैं. सप्त ऋषि आश्रम में लंगर चलता है जहां फ्री में भोजन किया जा सकता है. यहां होने वाली योग क्लास में भी आप फ्री में हिस्सा ले सकते हैं.

सावन में दूर होते हैं सभी दुख, परंतु ये गलती पड़ेगी भारी! Sawan Puja Niyam

बेहद शुभ माना जाता है मंदिर में जूते-चप्पलो का चोरी होना Jyotish Tips

Free Stay in Haridwar
Free Stay in Haridwar

इसके अलावा हरिद्वार में कई अन्य आश्रम भी हैं जहां आप फ्री में रुक सकते हैं. श्री जयराम आश्रम, पावन धाम आश्रम और परमार्थ आश्रम में आप रुक सकते हैं. वहीं, हरिद्वार में कई ऐसी धर्मशाला हैं, जहां एक रात रुकने का किराया 50 से 100 रुपये ही है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।