Diwali 2022 Puja

दिवाली पर वास्तु के अनुसार रखें दीये, बढ़ेगी सुख-समृद्धि; मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न Diwali 2022 Puja

Diwali 2022 Puja : पांच दिनों के त्योहार दिवाली की शुरुआत अगले महीने हो जाएगी. (Diwali 2022 Puja) इस दौरान लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं और जगमग रोशनी से उसे सरोबार करते हैं. इसके लिए रंग-बिरंगी लाइटों का भी इस्तेमाल करते हैं. (Diwali 2022 Puja) हालांकि, इसके बावजूद लोग अपने घरों में दीए जलाना नहीं भूलते हैं. लोग दिवाली पर हर जगह पर दीए जलाकर घर को रोशन करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इनको रखने के भी नियम हैं. वास्तु के हिसाब से दीयों को रखा जाए तो घर में समृद्धि बढ़ती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

Diwali 2022 Puja

Diwali 2022 Puja
Diwali 2022 Puja

मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न

दीपावली पर वास्तु के नियमों से दीयों को सही जगह पर रखा जाए तो घर में समृद्धि के साथ ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर प्रवास करने के लिए आती हैं. दीए में डाला गया तेल इंसान की नकारात्मक भावना का प्रतिनिधित्व करता है और उसकी बाती आत्मा की. ऐसे में जलते हुए दीपक से आत्मा की शुद्धि होती है.

थाली में रखें आभूषण

वास्तु के कुछ नियमों के हिसाब से अगर घर में दिशा विशेष में दीयों को जलाकर रखा जाए तो शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है. दीयों को जलाकर जिस थाली में रखें, उसमें सोने या चांदी का कोई आभूषण जरूर रखें. घर के पास में कोई मंदिर है तो दीयों को जलाकर सबसे पहले वहां ले जाएं, कुछ दीए मंदिर में रखें, इसके बाद बाकी के दीए घर में लाकर विभिन्न जगहों पर रखें.

Diwali 2022 Puja
Diwali 2022 Puja

ईशान कोण का ध्यान

दिवाली का दीया मंदिर के बाद सबसे पहले घर के पूजा वाले स्थान पर रखना चाहिए. हालांकि, पूजा स्थल अगर ईशान कोण में हो तो काफी अच्छे परिणाम मिलते हैं. अगर घर का पूजा स्थल ईशान कोण में नहीं बना है तो घर में ईशान कोण वाले जगह पर दीया रखा जा सकता है.

तुलसी का पौधा

घर के पूजा स्थल के बाद दूसरा दीया तुलसी के पौधे के पास रखें. तुलसी का पौधा भी ईशान कोण में हो तो काफी अच्छा माना जाता है. एक दीया घर के किचन में भी रखना चाहिएओ. इससे मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद मिलत है. घर के दक्षिण-पूर्व कोने में भी एक दीया जरूर रखना चाहिए.

नवरात्रि के बाद इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत sun transit

Diwali 2022 Puja
Diwali 2022 Puja

तेल का करें इस्तेमाल

घर पर वायव्य कोण और दक्षिण दिशा में भी एक दीया जरूर रखना चाहिए. दक्षिण दिशा यम की मानी जाती है. इससे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है. दिवाली पर दीया जलाते समय तेल का ही इस्तेमाल करें और बाती गोल न होकर हमेशा लंबी होनी चाहिए.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।