Number 7 People Prediction: अंक ज्योतिष में अंकों के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है. (Number 7 People) किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि के जोड़ के आधार पर मूलांक पता लगाया जाता है और हर मूलांक के व्यक्ति का स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व अलग होता है. (Number 7 People) कहते हैं कि व्यक्ति के जीवन पर अंकों का गहरा प्रभाव पड़ता है. अंक के आधार पर ही व्यक्ति लकी और अनलकी निर्धारित करते हैं. आज हम ऐसे मूलांक के लोगों के बारे में जानेंगे, जो पिता के लिए भाग्यशाली होते हैं. वहीं, अपने लिए भी किस्मत वाले माने जाते हैं.
Number 7 People Prediction
ज्योतिष अनुसार किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. ये लोग जन्म से ही पिता के लिए सौभाग्यशाली होते हैं. साथ ही, इनकी किस्मत खुद के लिए भी बहुत अच्छी होती है. कम उम्र में ही कामयाबी हासिल कर लेते हैं. आइए जानते हैं इन लोगों के बारे में.
किस्मत वाले होते हैं मूलांक 7 के लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 7 के लोग काफी किस्मत वाले होते हैं. इतना ही नहीं,ये जिन लोगों के भी साथ रहते हैं उनकी किस्मत भी चमक जाती है. हर मोड़ पर इन्हें किस्मत का भरपूर साथ मिलता है. करियर में बड़े तेजी से सफलता पाते हैं. जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता पाकर रहते हैं. ये जातक तेज बुद्धि के होते हैं और बहुत मेहनती किस्म के होते हैं. सरल स्वभाव के लोग होते हैं. लेकिन इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है.
मेहनती होते हैं ये जातक
अंक ज्योतिष का कहना है कि मूलांक 7 के जातक काफी मेहनती होते हैं. किसी भी चीज को पाने के लिए पूरी मेहनत करते हैं. वहीं, बुद्धिमान भी होते हैं. ये जातक काफी व्यवहारिक होते हैं. किसी भी व्यक्ति का दिल आसानी से जीत लेते हैं. हर काम को सोच-समझकर करते हैं. ये लोग जीवन में आसानी से हार मानने वालों में से नहीं होते. ये लोग बड़े से बड़े काम को करने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं. स्वतंत्र विचारों के ये लोग हर काम अपने तरीके से करते हैं.
दिवाली के बाद चमकेगी इन लोगों की किस्मत Diwali 2022
दूसरों के लिए भी होते हैं लकी
ज्योतिषीयों का कहना है कि ये लोग खुद के लिए तो लकी होते ही हैं. साथ ही, दूसरों के लिए भी लकी साबित होते हैं. जन्म के बाद से ही माता-पिता की किस्मत चमक जाती है. कहते हैं कि ये पिता के लिए भी बहुत भाग्यशाली होते हैं. इनके जन्म के बाद से ही घर में पैसों की तंगी नहीं रहती. जीवन में सभी सुख-सुविधाएं पाते हैं. समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होते हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।