Number 2 Numerology

तेज दिमाग के होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग Number 2 Numerology

Number 2 Numerology: अंक ज्‍योतिष के (Number 2 Numerology)  जरिए व्‍यक्ति के स्‍वभाव-व्‍यवहार से लेकर उसके भविष्‍य, (Number 2 Numerology) आर्थिक स्थिति, सेहत, करियर आदि के बारे में जाना जा सकता है. अंक शास्‍त्र (Number 2 Numerology) में गणनाएं मूलांक के आधार पर की जाती हैं. मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के अंकों का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 2, 20, 11 य 29 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 2 होगा. अंक ज्‍योतिष में इस मूलांक में जन्‍मे लोगों की कुछ ऐसी विशेषताएं बताईं हैं, जो उन्‍हें बेहद लकी बनाती हैं.

Number 2 Numerology

Number 2 Numerology
Number 2 Numerology

मूलांक 2 के जातक होते हैं बेहद बुद्धिमान
अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 2 वाले जातक बहुत बद्धिमान होते हैं. उनका बुद्धि चातुर्य उन्‍हें जीवन में खूब सफलता दिलाता है. वे यदि अपनी योग्‍यताओं को देखकर करियर चुनें तो खूब पैसा भी कमाते हैं. अपनी बुद्धि के कारण वे सम्‍मान भी पाते हैं. इन लोगों में विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्‍मत न खोने का कमाल का हुनर होता है.

रात को डराते हैं बुरे सपने तो अपनाएं ये उपाय Bad Dreams Upay

भगवान शिव की कृपा पाना है आसान, पूजा के समय अर्पित करें इस पेड़ की जड़ Sawan 2022 Totka

Number 2 Numerology
Number 2 Numerology

बिजनेस से करते हैं तगड़ी कमाई
मूलांक 2 के जातक वैसे लेखन या रचनात्‍मक कामों में अच्‍छी सफलता पाते हैं लेकिन यदि वे व्‍यापार करें तो खूब पैसा और नाम कमाते हैं. इनकी मीठी वाणी कस्‍टमर्स को इनसे दूर नहीं जाने देती है. इन लोगों के राजनीति में सफल होने के भी अच्‍छे योग होते हैं.

इस मंदिर में आज भी पूजा करता है महाभारत काल का योद्धा! Khereshwar Mandir

कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व, जानें शुभ मुहूर्त Janmashtami 2022

Number 2 Numerology
Number 2 Numerology

इस मामले में खा जाते हैं गच्‍चा
मूलांक 2 के जातकों की बस एक समस्‍या होती है कि वे तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं. ना ही अपनी बात किसी से कह पाते हैं. इस कारण उन्‍हें कई बार नुकसान उठाना पड़ता है. इन जातकों के लिए 2, 11 20 और 29 तारीख शुभ होती है. साथ ही इनके लिए शुभ दिन मंगलवार होता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।