Number 13 Meaning: अधिकांश लोग अंक 13 (Number 13) को दुर्भाग्य पूर्ण मान कर भयभीत रहते हैं, यदि इस अंक (Number 13) की मौलिक सरलता को समझ लें तो वह कभी भी इस अंक को दुर्भाग्य पूर्ण नहीं मानेंगे. इस अंक (Number 13) का मूल भय इस बात का है कि यह अंक तांत्रिक गतिविधियों में अत्यधिक इस्तेमाल हुआ है. प्राचीन काल में तो इस संख्या को शक्तिशाली और भाग्यवादी समझा जाता था. जो व्यक्ति अंक 13 को समझ लेता है, मान लीजिए की उसके हाथ में शक्ति तथा अधिकार की कुंजी आ जाती है.
Number 13 Meaning
नई व्यवस्था का सूचक है 13 का अंक
इस अंक के पीछे के भाव को समझने के लिए 13 के एकल अंक 3 + 1 = 4 का अर्थ समझना होगा. अंक 4 स्वयं में एक विचित्र और संयुक्त अंक है. उससे प्रभावित व्यक्तियों को गलत समझा जाता है और वह अपने जीवन में अकेले होते हैं. उनके खिलाफ गुप्त शत्रु हमेशा सक्रिय रहते हैं. समाज और सरकार में वह वस्तुओं के क्रम को उलट देते हैं क्योंकि सामाजिक समस्याओं तथा सभी तरह के सुधारों की ओर आकर्षित होते हैं.
वह सत्ता के खिलाफ बगावत करते हैं और नए जनतंत्र की नींव डालते हैं. संयुक्त अंक 13 वाले अपने आगे आने वाली प्रत्येक वस्तु को काटते चलते हैं और वस्तुओं का क्रम उलट देते है. यह अंक महिलाओं का समाज सुधार, महिलाओं के उद्धार आदि का परिचायक है. यह अंक नई व्यवस्था का सूचक है, समाज में किसी भी तरह की कुरीतियों को बढ़ाने के विरुद्ध विद्रोह करके नई सत्ता की स्थापना करता है. यह अधिकार का अंक है.
जेब में नहीं रुक रहा पैसा तो करें ये अचूक उपाय Astro Remedies
अशुभ नहीं महत्वपूर्ण और प्रभावशाली है 13 अंक
यह अंक योजनाओं में परिवर्तन का संकेत देने वाला, अपने आत्मविश्वास से प्रमुख व अधिकार पाने वाला है. पूर्व और पश्चिम दोनों में इस अंक का सम्मान होता है. इस अंक की महत्ता को समझने के बाद ही इसके प्रभावशाली होने का पता लगता है. 4, 13, 22 और 31 आदि अंकों की श्रृंखलाओं में 13 का अंक 4 से संबद्ध है. भारतीय दर्शन में 13 बुद्ध हैं, भारतीय तथा चीनी पगोडाओं के सिर के रहस्यपूर्ण छात्रों की संख्या 13 होती है.
इस तरह 13 का अंक बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह किसी भी प्रकार से अशुभता प्रदान नहीं करता है. भौतिक समृद्धि से अधिक आत्मबल के व्यक्तियों को अपनी उन्नति के लिए चुनता है. दूसरे शब्दों में यह अंक बहादुरी , नेतृत्व और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है तथा राशि चक्र की मेष राशि से बहुत हद तक आंतरिकता रखता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।