Lucky Name

इन लड़कों से जल्दी इंप्रेस हो जाती हैं लड़कियां Lucky Name Numerology

Lucky Name Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकार मानते हैं कि किसी व्यक्ति का नाम (Lucky Name) उसके स्वभाव को काफी (Lucky Name) हद तक निर्धारित करता है. इसलिए कहा जाता है कि किसी भी बच्चे का नाम (Lucky Name) रखने से पहले सौ बार विचार कर लेना चाहिए. हर कोई चाहता है कि उसका होने वाला पार्टनर उससे खूब प्यार करे और उसका खूब ख्याल रखे. इसके लिए जरूरी है कि आप जिस भी व्यक्ति को पसंद करें उसका स्वभाव अच्छा और कोमल हो.

क्या आप जानते है कि किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भी काफी हद तक उसके स्वभाव के बारे में बता देता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का उसकी पर्सनालिटी के साथ गहरा संबंध होता है. आइए जानते हैं यदि आपके साथी के नाम का पहला अक्षर ये है, तो उसका स्वभाव कैसा होगा?

Lucky Name Numerology

Lucky Name
Lucky Name

A अक्षर वाले व्यक्ति

अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जिस व्यक्ति का नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है. ऐसे लोग काफी रोमांटिक होते है और अपने पार्टनर की काफी केयर करते हैं. A अक्षर वाले व्यक्ति अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा इन पर बनी रहती है. जिसकी वजह से इनके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती है.

D अक्षर वाले व्यक्ति

अंक ज्योतिष शास्त्र की माने तो D अक्षर वाले व्यक्ति का मन बेहद साफ होता है. कोमल स्वभाव वाले ये लोग अपने साथी की बहुत इज्जत करते हैं और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं. ये अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए उनकी हर बात मानते हैं.

कुत्तों की करें सेवा तो मिलेगा मेवा, शनि, राहु और केतु की बसरने लगेगी कृपा Dog and Astrology

ये लोग होते हैं रोमांटिक; जानें राशियों के अनुसार कैसे चुनें अपना परफेक्ट पार्टनर Astrology

Lucky Name
Lucky Name

V अक्षर वाले व्यक्ति

अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकार अक्षर V वालों के बारे में कहते हैं कि ये लोग गंभीर स्वभाव वाले होते है और ये अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. ये अपनी पत्नी की खुशी के लिए उनकी हर इच्छा को पूरा करने की कोशिश करते हैं.

P अक्षर वाले व्यक्ति

P अक्षर वालों के लिए कहा जाता है कि ये अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. समाज में इन व्यक्तियों का मान-सम्मान भी खूब होता है. मेहनती स्वाभव के ये लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. अपनी पत्नी को खुश रखने की ये भरपूर कोशिश करते हैं.

Lucky Name
Lucky Name

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत

एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today