Bhagyank 8 Numerology : भाग्यांक द्वारा जानें अपना व्यवसाय व कैरियर- अंक ज्योतिष में भाग्यांक (Bhagyank 8) को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक (Bhagyank 8) का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। (Bhagyank 8) अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।
Bhagyank 8 Numerology
उदाहरण के तौर पर यदि किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक (Bhagyank 8) निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1
भाग्यांक 8-
ऐसे व्यक्तियों का जीवन शनि ग्रह से प्रभावित रहता है। आपका पूरा जीवन संघर्ष में व्यतीत होता है। आप साहसी है, अतः आप प्रत्येक खतरों को अपने साहस के बल पर नष्ट कर देंगे। आप किसी भी कार्य को बड़ी लगन से करते है परन्तु जैसे ही सफलता आपको मिल जाती है, वैसे ही आपका कार्यो के प्रति रूझान कम पड़ जाता है। आप गम्भीर विचारों के स्वामी होंगे जिसके कारण लोग आपको सम्मान देंगे। आपको छोटा कार्य या छोटा पद पसन्द नहीं आयेगा। आप निर्भय, स्पष्टवादी व लग्नशील होंगे इसलिए आप-अपनी इच्छा पूरी करने के लिए बड़े से बड़ा त्याग भी करने को तैयार रहेंगे।
सुंदरता के प्रेमी होते हैं भाग्यांक 6 वाले जातक Bhagyank 6
आप भाग्यवादी होंगे परन्तु जीवन में अनेक कठिन कार्यो को कर दिखायेंगे। आपके जीवन में परिवर्तन की हवा बहेगी परन्तु आप सकारात्मक व सजग रहें। आप कम बोलने में ज्यादा विश्वास करेंगे। जरूरत से ज्यादा किसी पर विश्वास करना आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आयेंगे परन्तु आप धैर्य न खोंये यही सफलता का सूत्र है। किसी दुर्घटना के भय से आपका मन चिन्तित रहेगा।
कैरियर- इन्जीनियरिंग, वैज्ञानिक खोज, ज्योतिष का कार्य, कर्मकाण्ड, वकालत, न्यायाधीश, खनिज विभाग, सेना में नौकरी, तकनीकी कार्य, कृषि कार्य, हार्स राइडिंग, पनडुब्बी, राजनीति आदि क्षेत्र में आप-अपना कैरियर चुन सकते है।
व्यवसाय-
काली वस्तुओं का व्यापार जैसे- तिलहन, काले तिल आदि, ट्रांसपोर्ट का कार्य, मुर्गी पालन, लकड़ी का कार्य, बिजली का कार्य, लोहे का कार्य, शिल्प कला का कार्य, कृषि कार्य, वाहन की ऐजेन्सी, मोटर पार्टस आदि के व्यवसाय आपके लिए अनुकूल रहेंगे।
जिंदादिल होते हैं शनिवार को इस दिन जन्में जातक Saturday People Born
भाग्यशाली वर्ष-
आपके जीवन में जब-जब 8, 4, 7, 2, इन अंको का योग आयेगा या फिर ये अंक आमने-सामने आयेंगे तो वह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। जैसे- 16वां , 17वां, 26वां, 31वां, 35वां, 38वां, 44वां, 53वां, 58वां, 70वां, ये वर्ष आपके लिए अच्छे रहेंगे।
अनुकूल नगर-
मेरठ, लखनऊ, फिरोजाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, जॅहागीराबाद, सूरत, नासिक, ये शहर आपके लिए अनुकूल रहेंगे।
अनुकूल देश-
उत्तरी अमरीका, चीन, बांगलादेश, स्वीडन, आस्ट्रिया, साउदी अरब ये देश आपके लिए अनुकूल रहेंगे।
घर का मुख्य द्वार-
ये लोग यदि अपने घर का मुख्यद्वार पूर्व-द(आग्नेय कोण) या फिर दक्षिण-पश्चिम(नैऋत्य कोण) में रखें तो अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
कब है सावन शिवरात्रि? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Sawan Shivratri 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।