Bhagyank 6 Numerology : अंक ज्योतिष में भाग्यांक (Bhagyank 6) को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक (Bhagyank 6) का अर्थ है। आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक (Bhagyank 6) जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।
Bhagyank 6 Numerology
उदाहरण के तौर पर यदि किसी जातक जातक का जन्म 01 नवम्बर 1974 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष। 1़+1+1+1+9+7+4=24, 2+4=6 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक 6 हुआ।
भाग्यांक 6-
इन जातकों का जीवन शुक्र ग्रह से प्रभावित रहता है। शुक्र ग्रह सौन्दर्य का प्रतीक माना जाता है। आपमें एक विशेष प्रकार की आकर्षण शक्ति होगी, इसलिए लोग आपसे जल्दी प्रभावित हो जाते है। सुन्दर कलात्मक संगीत व साहित्य से आपको विशेष लगाव रहता रहेगा। आप कोई भी कार्य समय से करने में विश्वास रखते है इसलिए आपको आलसी लोग पसन्द नहीं आते है। आपको कुरूपता पसन्द नहीं है इसलिए आप कुरूप लोगों से ज्यादा नजदीकियां नहीं बढ़ाते है।
पाला बदलने में माहिर होते हैं भाग्यांक 4 के जातक Bhagyank 4
सावन में घर लाएं पौधा, हर मनोकामना होगी पूरी Sawan Month 2022
प्रत्येक पर विश्वास न करें या फिर करें भी तो पहले उसका परीक्षण अवश्य कर लें। मोटापा ज्यादा होने की सम्भावना है, इसलिए आपको-अपने खान-पान पर विशेष सावधानी बरतनें की आवश्यकता है। आप प्रतिवाद की भावना में कभी न फॅसे अन्यथा अपने लक्ष्य ये भटक सकते है। आप-अपनी गल्तियों को सही साबित करने का प्रयास करते हैं, इस आदत में सुधार लाने का प्रयास करें। दूसरो के अनुभवों से लाभ उठाने की आदत डालें। चटपटे व स्वादिष्ट व्यंजनों के प्रति आपका विशेष लगाव रहता है, परन्तु इससे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।
कैरियर-
परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, रेसलिंग, टीवी शो, थियेटर, भूर्गभ विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, सचिवालय विभाग आदि में आप-अपना कैरियर निर्धारित कर सकतें है।
व्यवसाय-
रेस्टोरेन्ट, शिल्प कार्य, साहित्य, फिल्म विज्ञापन, परिवहन विभाग की ठेकेदारी, वस्त्रों का व्यापार, हीरे का बिजनेस, सौन्दर्य प्रसाधनों का कार्य, सफेद वस्तुओं का कार्य, खनिज कार्य, पेन्टिंग, निर्माण कार्य, आदि से सम्बन्धित व्यवसाय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
इन राशि वालों को अपना हमसफर खोजने में लग जाते हैं कई साल Zodiac Signs
इन 3 राशि वालों का शुरु होगा शुभ समय, मिलेगा धनलाभ Shukra Rashi Parivartan
भाग्यशाली वर्ष- भाग्यांक 6 वाले व्यक्तियों के जीवन में जब-जब 6, 9, 3 व 2 इन अंकों का योग आयेगा तो वह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेंगे। जैसे- 21वां, 24वां, 30वां, 33वां, 39वां, 42वां , 46वां , 54वां , 56वां , ये वर्ष आपके लिए अच्छे रहेंगे।
अनुकूल नगर-
मुरादाबाद, पंजाब, चण्डीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, नालन्दा, जयपुर, अम्बेडकर नगर आदि शहर आपके लिए शुभ रहेंगे।
अनुकूल देश-
कनाडा, जापान, कराची, बर्लिन, साउथ अफ्रीका, कोलम्बिया, रूस आदि देश आपके लिए आपके लिए अच्छे रहेंगे।
घर का मुख्यद्वार- भाग्यांक 6 वाले जातक यदि अपने घर का मुख्य द्वार पश्चिम या फिर पूर्व-उत्तर (ईशान कोण) में रखें तो परिवार व कैरियर के लिए बेहद अनुकूल रहेगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।