Advertisement

धार्मिक और सात्विक होते हैं भाग्यांक 3 वाले जातक Bhagyank 3

Advertisement

Bhagyank 3 Numerology : अंक ज्योतिष में भाग्यांक (Bhagyank 3) को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भाग्यांक का अर्थ है। (Bhagyank 3) आपके जीवन का वह महत्वपूर्ण अंक जिसके द्वारा आप-अपना व्यवसाय व कैरियर निर्धारित (Bhagyank 3) कर सके। अब सवाल यह आता है कि भाग्यांक जाना कैसे जाय? भाग्यांक जानने के लिये, जन्म तिथि, जन्म मास और जन्म वर्ष की आवश्यकता होती है।

Advertisement

Bhagyank 3 Numerology

Bhagyank 3

उदाहरण के तौर पर यदि किसी जातक का जन्म 26 नवम्बर 1980 को है, तो उस जातक का भाग्यांक निम्नलिखित तरीके से निकाला जा सकता है। जन्म तारीख, जन्म मास और जन्म वर्ष= भाग्यांक जन्म तारीख, 26=2+6=8 जन्म मास, 11=1+1=2 जन्म वर्ष, 1980=1+9+8+0=18=1+8=9 तो इस प्रकार इस जातक का भाग्यांक= 8+2+9=19=1+9=10=1+0=1

भाग्यांक 3
भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति कों का जीवन गुरू ग्रह से प्रभावित रहता है। यह व्यक्ति बहुत निर्णायक, धार्मिक, सात्विक, दार्शनिक, रसायन व भौतिक शास्त्री व एक शोधकर्ता होते है। वैसे ये लोग बहुत कम राजसी व तामसी प्रकृति के होते है। इसलिए ऐसे जातक मूलतः शान्त प्रकृति के होते है। आप-अपनी प्रवृत्तियों के अनुसार किसी के विरूद्ध होने से डरते नहीं है, आप-अपने विचारों से अपना स्थान स्वंय निर्धारित कर लेंगे।

Advertisement

भाग्यांक 1 वाले जातक होते हैं बेहद जिम्मेदार Bhagyank 1 Numerology

आप में दया के भाव कूट-कूट के भरे होंगे, इसलिए आप किसी के दुःख को देख नहीं पायेंगे। यदि आप सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेंगे तो आप सफलता के चरम तक भी पहॅुच सकते है। कभी-कभी आप धन अर्जित करने के लिये इतना बेताब हो जाते है कि अनैतिक कार्य करने में भी हिचकिचायेंगे नहीं। यदि आप किसी उच्च पद पर आसीन हो जायें तो रिश्वत लेंने में काफी सावधानी बरतें अन्यथा मुसीबत में फंस सकते है।

बेहद ही कंजूस होते हैं भाग्यांक 2 वाले जातक Bhagyank 2

Bhagyank 3

कैरियर- अध्यापन कार्य, लेखन कार्य, पुलिस की नौकरी, वकालत, जज, क्लर्क, सचिव, नेवी की नौकरी, कान, नाक के डाक्टर, एम.बी.ए आदि क्षेत्रों में अपना कैरियर सुनिश्चित कर सकते है।

Advertisement

व्यवसाय- सम्पादन कार्य, थोक विक्रेता, पूजन भण्डार, पान की दुकान, मिठाई की दुकान, इत्र का कार्य, फिल्म मेकर, भूमि का क्रय व विक्रय, आभूषण के विक्रेता, पीली वस्तुओं का व्यापार, वक्ता, नेता, शिक्षा और शेयर आदि का व्यवसाय आप अपना सकते है।

भाग्यशाली वर्ष- आपके जीवन में जब-जब 3, 1, 6, 9, इन अंको का योग आयेगा या फिर ये आमने-सामने आयेंगे, तो वह वर्ष आपके लिए विशेष लाभकारी रहेंगे।

Amarnath yatra 2022: अमरनाथ यात्रा से जुड़े कुछ अनसुलझे रहस्य

Advertisement

होगी धन की बरसात, हवन-पूजन के बाद बची सामग्री का ऐसे करें प्रयोग Worship Material

अनुकूल नगर- रायपुर, रावलपिण्डी, रामपुर, रंगून, राउरकेला, बड़ौदा, अहमदाबाद, फैजाबाद, हरियाणा, कलकत्ता और पंजाब आदि नगर आपके लिये शुभ रहेंगे।

अनुकूल देश- नेपाल, हालैण्ड, इंगलैण्ड, डेनमार्क, न्यूयार्क, आस्ट्रेलिया, कम्बोडिया, न्यूजीलैण्ड, बर्लिन, कनाडा आदि देश आपके लिए लाभकारी रहेंगे।

Advertisement

घर का मुख्य द्वार- भाग्यांक 3 वाले व्यक्ति यदि अपने गृह का मुख्य द्वार दक्षिण, पश्चिम या पूर्व-उत्तर (ईशान कोण) में रखें तो आपके परिवार के लिए विशेष लाभकारी रहेगा।

Bhagyank 3

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Advertisement

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Advertisement
Advertisement