August Born People

अगस्त में पैदा हुए लोगों में होती है ये खासियत August Born People

August Born People : अंक ज्‍योतिष में अगस्‍त का अंक 8 है और इसे सूर्य देव (August Born People) का महीना माना जाता है. इसलिए इस महीने में पैदा हुए लोगों पर सूर्य का प्रभाव दिखाई देता है. सूर्य आत्‍मविश्‍वास, पिता, सफलता, सेहत के कारक ग्रह हैं. सूर्य (August Born People) के प्रभाव के कारण अगस्‍त महीने में पैदा हुए लोग खासे आत्‍मविश्‍वासी होते हैं. साथ ही निडर और साहसी होते हैं.

August Born People

August Born People
August Born People

जीवन में बड़ा करने का रखते हैं जुनून
अंक शास्त्र अनुसार अगस्‍त महीने में जन्‍मे लोग बड़े सपने देखते हैं और कुछ बड़ा करने की कोशिश करते हैं. ये लोग शरीर और मन दोनों से ही बहुत मजबूत होते हैं. ये बहुत साहसी और निडर होते हैं इसलिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए जोखिम लेने से भी डरते नहीं हैं. उनकी ये खासियतें लोगों को इंप्रेस कर देती हैं. ये जातक अपने जीवन में बड़ी सफलताएं पाते भी हैं.

सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं ये 4 राशि के लोग Romantic Zodiac Signs

हथेली में हो इनमें से एक भी निशान तो मिलता है अपार धन! Money Line

August Born People
August Born People

बनते हैं अमीर
अगस्‍त में जन्‍मे लोग आमतौर पर अच्‍छी आर्थिक स्थिति वाले होते हैं. ये पैसे कमाने और बचाने दोनों में माहिर होते हैं. इसलिए ये लोग धनवान रहते हैं. ये मजाकिया स्‍वभाव वाले और बेहतरीन लीडर भी होते हैं. इन लोगों में कलात्‍मक रुचि भी होती है. अपनी इन खूबियों के कारण वे जहां जाते हैं छा जाते हैं.

नौकरी की बजाय कारोबार में लेते हैं रुचि
आमतौर पर अगस्‍त महीने में पैदा हुए लोग दूसरों के अंडर में काम करना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए वे नौकरी की बजाय व्‍यापार करना पसंद करते हैं और उसमें खूब सफलता भी पाते हैं. इन जातकों के लिए नया काम शुरू करने या महत्‍वपूर्ण काम करने के लिए रविवार का दिन सबसे शुभ होता है. इसके अलावा शुक्रवार का दिन भी अच्‍छा रहता है. इन जातकों के लिए लकी नंबर 2, 5 और 9 नंबर शुभ होते हैं.

क्या है शकुनि और उनके पासों का रहस्य? क्या सच में अंगुलियों में नाचते थे पासे! Shakuni Pasa Mysteries

भक्‍तों को दर्शन देकर गायब हो जाता है ये शिव मंदिर, शिव पुराण में है जिक्र! Stambheshwar Mahadev

August Born People
August Born People

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।