Rashi Parivartan 2022

कुछ लोगों के शुरू हो सकते है बुरे दिन! रहना होगा संभलकर Zodiac Change 2022

Zodiac Change 2022: हमारे सौरमंडल में सभी नवग्रह समय-समय पर (Zodiac Change 2022) अपनी राशियों में परिवर्तन करते रहते हैं. उनके इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर असर पड़ती है. इस गोचरकाल (Zodiac Change 2022) से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ को दुर्दिनों का सामना भी करना पड़ता है. अब बुध ग्रह 21 अगस्त से अपनी राशि बदलने वाले हैं. इस दौरान 3 राशियों के लोगों को बुरे दिन देखने के लिए तैयार रहना होगा. आइए जानते हैं कि वे 3 राशियां कौन सी हैं.

Zodiac Change 2022

Zodiac Change 2022
Zodiac Change 2022

अशुभ होते हैं ऐसे नाखून! हमेशा झेलनी पड़ती है पैसों की तंगी Nails Astrology

सड़क दुर्घटना का खतरा

कुंभ राशि (Aquarius): बुध ग्रह के इस राशि परिवर्तन आपकी सेहत खराब होने या एक्सिडेंट का बड़ा खतरा बना रहेगा. हो सके तो बाहर का भोजन करने से परहेज करें. साथ ही अपनी सेहत का ख्याल रखें. गाड़ी चलाते वक्त सजग रहें और स्पीड कंट्रोल में रखें. सड़क पर बड़े वाहनों से बचकर चलें. किसी से झगड़ा करने से बचें और सौम्य रहने की कोशिश करें.

आर्थिक तंगी

तुला राशि (Libra): इस गोचरकाल के दौरान तुला राशि वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. उनके खर्चे आमदनी से ज्यादा हो जाएंगे और कई जगह अनावश्यक खर्च करने को भी मजबूर होना पड़ेगा. परिवार के लोगों की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिसमें आपकी जमा-पूंजी खत्म हो जाएगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझना पड़ सकता है.

Zodiac Change 2022
Zodiac Change 2022

Gift to Partner: पार्टनर को भूलकर भी न दें ये गिफ्ट, वरना रूठ सकती है आपकी किस्मत

बच्चों की पढ़ाई

मेष राशि (Aries): बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करने का मेष राशि पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा. आपको बच्चों की पढ़ाई की ओर से चिंता रहेगी. उनका मन पढ़ाई से भटक सकता है, जिससे आपका मानसिक तनाव बढ़ने लगेगा. बच्चों के बुरी संगत में पड़ने की भी आशंका है. हो सके तो इस दौरान बच्चों को ज्यादा समय दें और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें.

21 अगस्त को बन रहा दुर्लभ योग

बुध ग्रह 21 अगस्त को सुबह 1 बजकर 55 मिनट पर अपनी स्वराशि कन्या (Virgo) में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान बुध ग्रह के गुरु से सप्तम भाव में उपस्थित रहने की वजह से गुरु-बुध के बीच समसप्तक योग भी बनेगा. इस दुर्लभ योग की वजह से विदेश जाकर पढ़ाई के इच्छुक छात्रों की इच्छा पूरी हो सकेगी और उनके परिवार में खुशियां आएंगी.

Zodiac Change 2022
Zodiac Change 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार

से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today