Surya Shukra Yuti: शुक्र ग्रह 31 अगस्त 2022 को सिंह राशि (Surya Shukra Yuti) में गोचर करने जा रहे हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य (Surya Shukra Yuti) अभी अपनी ही राशि सिंह में मौजूद हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन से सिंह राशि में सूर्य और शुक्र ग्रह युति (Surya Shukra Yuti) करेंगे. सूर्य जहां सफलता, आत्मविश्वास देने वाले ग्रह हैं, वहीं शुक्र सुख-सौंदर्य, लग्जरी लाइफ देते हैं.
Surya Shukra Yuti
इस तरह सूर्य और शुक्र की युति कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है. आइए जानते हैं सूर्य और शुक्र की युति से किन राशि वालों को बंपर लाभ होने वाला है.
सिंह राशि में सूर्य और शुक्र की युति देगी बंपर लाभ
वृषभ राशि: शुक्र और सूर्य की युति वृषभ राशि वालों की जिंदगी सुख-सुविधाओं से भर देगी. वे घर के लिए ढेर सारी शॉपिंग करेंगे. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. करियर में बड़ी सफलता आपको और परिजनों को खुशियों से भर देगी. प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं. सेहत भी अच्छी रहेगी. मां का प्यार और सहयोग मिलेगा.
शक्तिशाली है मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाला ये पाठ! झट से पूरी होती है इच्छा Kunjika Stotram
कब है कलंक चतुर्थी, इस दिन चंद्रमा देखने से लगता है बड़ा कलंक Kalank Chaturthi 2022
सिंह राशि: शुक्र और सूर्य की युति सिंह राशि में ही हो रही है और इसका बेहद शुभ फल सिंह राशि वालों को मिलेगा. इन जातकों को अचानक ढेर सारा पैसा मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा, उन्हें बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. मान-सम्मान बढ़ेगा. मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी.
तुला राशि: सूर्य और शुक्र की युति तुला राशि वालों के लिए बहुत अच्छी रहेगी. आय बढ़ेगी और इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैसे कमाने के नए विकल्प भी मिल सकते हैं. संतान की ओर से अच्छी खबर मिल सकती है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।