Surya Shani

4 राशि वालों की किस्‍मत खोल देगा समसप्‍तक योग, लगेगी पैसों की झड़ी Surya Shani

Surya Shani: जुलाई महीने में शनि और सूर्य (Surya Shani)  दोनों अहम ग्रहों ने अपनी स्थिति बदली है. महज 5 दिनों के अंदर शनि गोचर (Surya Shani) और सूर्य गोचर हुआ है. ज्‍योतिष में इन दोनों ग्रहों को बेहद महत्‍वपूर्ण माना गया है. (Surya Shani) इन ग्रहों की स्थिति में छोटा सा बदलाव भी बड़ा असर डालता है. शनि राशि बदलकर मकर में प्रवेश कर चुके हैं और सूर्य भी अब कर्क राशि में हैं. यह स्थिति समसप्‍तक योग बना रही है. दरअसल, अब दोनों ग्रह एक-दूसरे के सातवें भाव में विराजमान हैं. इससे बना समसप्‍तक 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.

Surya Shani / 4 राशि वालों की किस्‍मत खोल देगा समसप्‍तक योग

Surya Shani
Surya Shani

मिथुन-
समसप्तक योग मिथुन राशि वालों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा. उन्‍हें आर्थिक लाभ होगा. सैलरी बढ़ने के योग हैं. व्‍यापारियों का प्रॉफिट बढ़ेगा. निवेश करने वालों को भी लाभ होगा. बचत करने के लिए अच्‍छा समय है.

कर्क-
कर्क राशि वालों को समसप्तक योग आय में बढ़ोतरी कराएगा. खासतौर पर सरकारी नौकरी करने वालों के लिए अच्‍छा समय रहेगा. वहीं नौकरी ढूंढ रहे लोगों को मनपसंद नौकरी मिल सकती है.

इन लोगों को मिलेगा छप्‍परफाड़ पैसा, बदलेगी किस्‍मत! Kark Sankranti 2022

आज से इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत, जीवन में लगेंगे चार चांद Mercury Transit 2022

Surya Shani
Surya Shani

तुला-
इस राशि के जातकों को नई नौकरी मिलेगी. कामकाज में सफलता और सम्‍मान मिलेगा. आय बढ़ेगी. करियर के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहेगा. कारोबारियों को भी खूब लाभ होगा.

मीन-
शनि और सूर्य की स्थिति से बना समसप्तक योग मीन राशि वालों के लिए भी फलदायी रहेगा. उन्‍हें करियर में सफलता मिलेगी. फ्रेशर्स को जॉब मिलेगी. कोई अच्‍छी खबर भी मिल सकती है.

Sawan Upay: सावन में नियमित करें ये 7 उपाय, दूर होंगी सभी परेशानियां

Surya Shani
Surya Shani

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।