Surya Grhan Dosh: ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब भी सूर्य ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में (Surya Grhan Dosh) गोचर या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाते हैं। तो इसका प्रभाव सभी राशियों सहित देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। (Surya Grhan Dosh) साथ ही यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ रहता है, तो कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य ने 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर लिया है, जहां पहले से केतु ग्रह विराजमान हैं।
Surya Grhan Dosh
इसलिए केतु और सूर्य की युति तुला राशि में बन रही है। जो शुभ नहीं मानी जा रही हैं। वहीं ग्रहण भी 25 अक्टूबर को पड़ने जा रहा है। इसलिए इस दौरान 3 राशि के लोगों को थोड़ा संभलकर चलना चाहिए। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि: Surya Grhan Dosh
सूर्य और केतु की युति आप लोगों को थोड़ी कष्टाकारी साबित हो सकती है। क्योंकि मेष राशि में राहु ग्रह विराजमान हैं और राहु की दृष्टि पंचम भाव पर है और पंचम भाव के स्वामी सूर्य देव नीच के विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपको सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है।
साथ ही इस समय जो हार्ट के मरीज हैं उनको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही इस समय आपको कारोबार में घाटा हो सकता है। वहीं जिन लोगों की जन्मकुंडली में केतु की दशा चल रही है, तो उनको यह समय ज्यादा कष्टकारी साबित हो सकता है।
सिंह राशि: Surya Grhan Dosh
आप लोगों के लिए सूर्य और केतु की युति नुकसानदायक साबित हो सकती है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के केंद्र स्थान में कोई ग्रह नहीं है। वहीं आपकी राशि के स्वामी सिंह नीच अवस्था में विराजमान हैं।
इसलिए आप लोगों को इस समय स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही वाहन सावधानी से चलाएं, क्योंकि दुर्घटना के योग बने हुए हैं। वहीं अगर आप व्यापार में निवेश करना चाहते हैं तो अभी रहने दें। क्योंकि समय अनुकूल नहीं है।
दिवाली खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, जानें अपना राशिफल Diwali Horoscope 2022
तुला राशि: Surya Grhan Dosh
आप लोगों के लिए सूर्य और केतु ग्रह की युति बनने से कारोबार में थोड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही अगर आप व्यापार के काम से यात्रा करना चाह रहे हैं तो अभी टाल दें। क्योंकि यात्रा में कोई दुर्घटना हो सकती है।
साथ ही अभी पार्टनरशिप का काम शुरू नहीं करें, तो बेहतर है। वहीं आपको इस समय पेट और हार्ट से संबंधित परेशानी हो सकती है। इसलिए बाहर के खाना खाने से बचें और अगर आप हार्ट पेशेंट हैं तो दवाई समय पर लें।
दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल