Surya Gochar June 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर राशि परिवर्तन करता है। साथ ही ये राशि परिवर्तन किसी व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है तो किसी के जीवन पर नकारात्मक। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य देव ने 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है।
ज्योतिष में सूर्य का संबंध पिता, प्रशासनिक पद, प्रतिष्ठा और समाज में मान-सम्मान से होता है। इसलिए सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको यह राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…
Surya Gochar June 2022
वृष राशि:
आपकी गोचर कुंडली से सूर्य ग्रह ने दूसरे स्थान में गोचर किया है। जिसे ज्योतिष शास्त्र में धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकते हैं । साथ ही अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ था तो वो इस समय आपको मिल सकता है। मतलब उधार दिया हुए धन वापस मिल सकता है। वहीं इस समय आपको नई जॉब का भी ऑफर आ सकता है और कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन के भी योग हैं।
वहीं अगर आपका बिजनेस सूर्य ग्रह और शुक्र ग्रह से जुड़ा है, तो आपको इस दौरान अच्छा मुनाफा हो सकता है। कारोबार में नए ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं और किसी बड़ी डील में फायदा हो सकता है। वहीं इस दौरान आप लोग एक ओपल या जरकिन धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है।
गर्मी में तुलसी को सूखने से बचाने के लिए उपाय Tulsi Summer Care
सिंह राशि:
सूर्य ग्रह ने आपकी राशि से 11वें स्थान में गोचर किया है, जिसे इनकम और लाभ का भाव कहते हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी के योग हैं। साथ ही इनकम के नए- नए माध्यम बनेंगे। व्यापार में आकस्मिक धनलाभ के भी योग बने हैं। आपको बता दें कि यह समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अनुकूला है।
वहीं जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग और रियल स्टेट से संबंधित व्यापार करते हैं। उनके लिए यह समय लाभकारी रहेगा। साथ ही इस समय आपके नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे, जो आपको भविष्य में फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। साथ ही सिंह राशि के स्वामी खुद सूर्य देव हैं, इसलिए आप लोगों को सूर्य देव का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक माणिक्य धारण कर सकते हैं, जिससे आपको शुभ साबित हो सकता है।
सावधान हो जाएं इन राशियों के लोग, सूर्य देंगे मुसीबतें! Sun Transit
कब है गुरु पूर्णिमा, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व Guru Purnima 2022
कन्या राशि:
आप लोगों को सूर्य देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से सूर्य ग्रह ने दशम स्थान में भ्रमण किया है। जिसे कर्मक्षेत्र और नौकरी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका अप्रेजल या इंक्रीमेंट हो सकता है। इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी सुधार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी ऑफिस में तारीफ हो सकती है।
इस दौरान आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के स्वामी बुध देव हैं और ज्योतिष के मुताबिक सूर्य देव और बुध ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन आपके लिए आशातीत सफलता देने वाला साबित हो सकता है। आप लोग एक पन्ना धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।