Sun Transit Taurus: ग्रहों के राजा सूर्य नारायण (Sun Transit) 11 महीने बाद 17 अगस्त को सिंह राशि यानी अपने घर पहुंच रहे हैं. (Sun Transit) वह एक माह तक यहां प्रवास करेंगे. सूर्य देव के स्वागत के लिए राजकुमार बुध पहले से ही मौजूद हैं. (Sun Transit) अंतरिक्ष में हो रहे इस परिवर्तन का फायदा और नुकसान दोनों ही होता है.
दरअसल किसी भी परिवर्तन से ना तो 100 प्रतिशत फायदा होता है और ना ही 100 फीसदी नुकसान होता है. अंतरिक्ष में ग्रहों का परिवर्तन व्यक्तिगत राशि और ग्रहों के अनुसार अपना फल प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कि यह परिवर्तन वृष राशि के लोगों को कैसा फल देने वाला है.
Sun Transit Taurus
वृष राशि वाले कूल माइंड होकर करें काम
वृष राशि वालों के लिए मानसिक उलझन रहेगी इसलिए उन्हें इस अवधि बहुत ही कूल माइंड होकर काम करना है, कोई उत्तेजित करने का प्रयास करें, किंतु आपको उत्तेजित या क्रोधित नहीं होना है बल्कि आहिस्ते से समस्या को सुलझाने का काम करना है. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. जो लोग विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त हैं उन्हें नियमित रूप से अपनी दवाएं लेने के साथ ही परहेज भी करना होगा. नहीं तो शारीरिक दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये 4 काम, जानिए कारण Rakshabandhan 2022
नहीं मिल रहा मनचाहा लाइफ पार्टनर, इन उपायों से मिलेगी मदद Late Marriage
घर में छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करने में भलाई
घर परिवार में भी आपको शांति बनाए रखनी है, छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने की जरूरत है यदि किसी विषय पर आपत्ति भी है तो अपना पक्ष सामने वाले के सामने बहुत ही धैर्य के साथ रखें, उत्तेजित नहीं होना है क्योंकि इससे घरेलू झगड़े बढ़ेंगे और परिणामस्वरूप सुख में कमी आएगी. तनाव बढ़ाने का प्रयास बिल्कुल भी न करें. जमीन-जायदाद के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है. सतर्क रहने से आने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं को सुलझा सकेंगे क्योंकि समस्याएं तो पैदा ही होंगी. जीवनसाथी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें, उनका सुख-दुख पूछें और प्रेम से बात करें वरना पत्नी सुख में अड़चन आ सकती है.
गलत दिशा में सोने से पति-पत्नी के बीच में पड़ जाती है दरार Vastu Tips
सुख सुविधाओं में कमी रहेगी, हो सकती है मानहानि
कहीं यात्रा करना है और यदि उसकी जानकारी पहले से ही है तो रिजर्वेशन करा लेना चाहिए ताकि सफर में कोई दिक्कत न आए. यात्रा के दौरान अपनी दवा और अन्य जरूरी सामान भी रख लेना चाहिए अन्यथा असुविधा का सामना करना पड़ेगा. इस एक माह के दौरान सुख-सुविधाओं में कमी रहेगी जो आपको मानसिक उलझन दे सकता है. कुछ लोग बेवजह ही आपको परेशान कर सकते हैं. ऑफिस हो या घर ऐसे तत्व आपकी झूठी शिकायत कर आपको तंग कर सकते हैं. इन स्थितियों से मान-हानि भी हो सकती है.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।