Sun Transit

सूर्य के राशि परिवर्तन से इन लोगों को रहना होगा सचेत! Sun Transit

Sun Transit for Sagittarius: ग्रहों के राजा सूर्य (Sun Transit) साल में एक बार एक महीने के लिए अपने घर यानी सिंह राशि में आते हैं. (Sun Transit) अपने घर में आने पर ग्रह और घर दोनों ही बहुत मजबूत हो जाते हैं. सूर्य नारायण 17 अगस्त को अपने घर पहुंच रहे हैं. एक खास बात यह होती है कि सिंह राशि में सूर्य का नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी भी पड़ता है, इसलिए सूर्य का अपने घर में आना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.

Sun Transit for Sagittarius

Sun Transit
Sun Transit

सूर्यदेव का स्वागत करने के लिए राजकुमार बुध वहां पर पहले से ही मौजूद हैं. दरअसल, अंतरिक्ष में ग्रहों का परिवर्तन निजी तौर पर राशि एवं ग्रहों के अनुसार अपना फल प्रदान करते हैं. सूर्य का यह परिवर्तन अगस्त से सितंबर का महीना धनु राशि या लग्न वालों के लिए परेशानियों के बाद भी कुछ अच्छे फल लेकर आने वाला है.

हाथ से खिसकती परिस्थितियों पर फिर बनेगी पकड़

पिछले कुछ दिनों से हर प्रयत्न में असफलता मिलने के कारण इस राशि के लोग अपने को दीन-हीन से महसूस करने लगते हैं और ऐसा महसूस होता है कि परिस्थितियां विपरीत हो रही हैं और पकड़ से बाहर हो रही हैं, किंतु ग्रहों के राजा सूर्य नारायण के मूवमेंट से अब यह सब परिस्थितियां आपकी पकड़ में आ जाएंगी. इससे आपका खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से जागृत होगा.

घर की खिड़कियों से जुड़ी है आपकी किस्मत, कर लें ये 6 उपाय; देखें चमत्कार Windows Vastu Tips

Sun Transit
Sun Transit

परिवार में भाइयों से संबंध बनाकर चलें

परिवार में अपने भाइयों, बड़ों और मित्रों से संबंध बनाकर चलें, उनसे संबंधों में और भी मिठास घोलने का प्रयास करें, ताकि उनके मन यदि आपको लेकर कोई विपरीत भावना भी हो तो वह निकल जाए और आपके प्रति उनके मन में स्नेह पैदा हो. किन्हीं कारणों से किसी बात पर मतभेद भी हो जाए तो उसे बहुत अधिक महत्व देने की जरूरत नहीं है.

आप नौकरी करते हों या व्यापार लापरवाही न करें

आप नौकरी करते हों या व्यापार करते हों. पैसे के मामले पर विशेष सतर्कता बनाए रखें, क्योंकि इस बीच आपकी आमदनी में कमी आ सकती है और कुछ ऐसे काम आ जाएंगे जो जरूरी भी होंगे और उनमें अनावश्यक रूप से पैसे का खर्च होगा. पैसा संभालकर खर्च करें.

Mangal Gochar 2022: ये 3 राशि वाले हो जाएं सतर्क! 3 महीने होंगे भारी

Sun Transit
Sun Transit

स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी

इस बीच आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता रखनी होगी. यदि किसी तरह की तकलीफ हो तो उसे इग्नोर करने की जरूरत नहीं है, बल्कि तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लेकर उनके निर्देश के अनुसार काम करें.

सामाजिक छवि का रखें खास ध्यान

अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का खास ध्यान रखना होगा. कोई ऐसा काम न करें, जिससे अपनी बनी छवि धूमिल हो, क्योंकि ग्रहों की स्थितियों के कारण आप पर झूठे आरोप लग सकते हैं, जिसके कारण अपमान भी हो सकता है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।