Surya Gochar 2022
नवग्रह राशिफल

17 अगस्त को घी का सेवन करना है जरूरी, न करने पर होगा ये Singh Sankranti 2022

Singh Sankranti 2022: ग्रहों के राजा सूर्य देव (Singh Sankranti 2022)  हर माह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य की राशि (Singh Sankranti 2022) परिवर्तन करने की प्रक्रिया को संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वहीं, सूर्य देव जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उसे उसी (Singh Sankranti 2022) संक्रांति के नाम से जानते हैं. 17 अगस्त को सूर्य देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान सभी 12 राशियों पर इस गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा.

Singh Sankranti 2022

Singh Sankranti 2022
Singh Sankranti 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संक्रांति स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह आने वाली संक्रांति का अपना अलग महत्व होता है. इस बार सिंह संक्रांति पर घी खाने की परंपरा है. इस दिन सूर्य देव के साथ विष्णु भगवान और नरसिंह भगवान की पूजा का विधान बताया गया है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान आदि करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है. आइए जानें इस दिन घी खाने के पीछे की मान्यता के बारे में.

कबूतर के पंख से जुड़े ये चमत्‍कारिक उपाय करते ही मिलेगा छप्‍पर फाड़ पैसा! Money Totke

अगस्त में पैदा हुए लोगों में होती है ये खासियत August Born People

Singh Sankranti 2022
Singh Sankranti 2022

घी का सेवन माना जाता है शुभ

शास्त्रों के अनुसार सिंह संक्रांति के दिन घी का सेवन शुभ माना जाता है. मान्यता है कि घी का सेवन करने से आत्मविश्वास, बुद्धि, तेज , ऊर्जा और स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है. इसे घी संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही, ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन घी खाने से व्यक्ति की कुंडली में राहु-केतु दोषों से मुक्ति मिलती है. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन घी न खाने वाले को अगले जन्म में घोंघे का रूप मिलता है. इसे आलस्य का प्रतीक माना जाता है.

कालसर्प दोष से घबराएं नहीं, मिलेगी इतनी तरक्की; जितनी सोची नहीं होगी Kaal Sarp Dosh

इन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए गोमेद, हो सकता है बड़ा नुकसान Gomed Stone

Singh Sankranti 2022
Singh Sankranti 2022

सिंह संक्रांति का समय

बता दें कि सिंह संक्रांति 17 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. भाद्रपद माह में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।