Singh Sankranti 2022

इन राशियों की चमकेगी किस्मत, सूर्य कराएगा तगड़ा धनलाभ Singh Sankranti 2022

Singh Sankranti 2022: किसी भी ग्रह का गोचर (Singh Sankranti 2022) हर राशि के जातकों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. (Singh Sankranti 2022) सूर्य ग्रह एक माह बाद अपने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य (Singh Sankranti 2022) कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. सूर्य के सिंह में प्रवेश करते ही कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है और ये व्यक्ति के शरीर पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है.

Singh Sankranti 2022

Singh Sankranti 2022
Singh Sankranti 2022

सिंह राशि में प्रवेश के साथ ही कई राशि के लोगों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और व्यक्ति को बल की प्राप्ति होगी. बता दें कि सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. और जिस राशि में सूर्य प्रवेश करते हैं, उसी के नाम से उस संक्रांति को जाना जाता है. आज सिंह संक्रांति है. हर संक्रांति का अपना अलग महत्व होता है. आइए जानते हैं सिंह में सूर्य के प्रवेश से किन राशि वालों को लाभ होने जा रहा है.

मेष राशि-
सूर्य का गोचर वैसे तो मेष राशि के सभी जातकों के लिए शुभ फलदायी रहेगा. लेकिन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहने वाला है. पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देने के कारण अच्छा प्रदर्शन देंगे. जीवन में रोमांस रहने वाला है. ये अवधि धन के मामले में बी शुभ फलदायी रहने वाली है. धन के भंडार भरेंगे. ऑफिस में संबंधियों और सहयोगियों के साथ रिश्तों में सुधार आएगा.

सफेद मूंगा पहनने से होते हैं कई लाभ, आते हैं सकारात्मक बदलाव White Coral

Singh Sankranti 2022
Singh Sankranti 2022

कर्क राशि-
सूर्य इस राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका कर्क राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. खुद को बचाने में सक्षम रहेंगे. परिवार के सहयोग मिलेगा. शोध आदि से जुड़े छात्रों को भी इस अवधि में लाभ होगा. फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को के लिए भी ये समय अच्छा रहने वाला है.

सिंह राशि-
17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में ही प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को ऊर्जा मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. इतना ही नहीं, अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती दिखेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. लेकिन फिर भी खास ध्यान की जरूरत है. योग और व्यायाम सेहत को सही बनाए रखेगा.

इन लोगों का अचानक चमकता है भाग्‍य, रातों-रात मिलती है शोहरत-पैसा! Name Astrology

Singh Sankranti 2022
Singh Sankranti 2022

मीन राशि-
सूर्य का ये गोचर मीन राशि वालों की सेहत में सुधार लेकर आया है. सूर्य देव की सहायता से मीन राशि के जातकों के पास एक अच्छी प्रतिरक्षा प्रणाली होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ये समय फायदेमंद है. प्रशासनिक और सरकारी पद पर कार्य कर रहे लोगों के लिए ये समय अनुकूल है.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार

से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 7 अगस्त 2023 | गणेशा वॉयस – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today