Shukra Gochar in Singh 2022: ज्योतिष के अनुसार हर (Shukra Gochar) ग्रह निश्चित समय में राशि बदलते रहते हैं. (Shukra Gochar) 31 अगस्त 2022 को शुक्र ग्रह गोचर कर रहे हैं. शुक्र राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र (Shukra Gochar) का राशि परिवर्तन जीवन में धन-दौलत, सुख-सुविधाओं, प्रेम-रोमांस पर असर डालता है. इस बार शुक्र का सिंह राशि में गोचर 3 राशि वालों के लिए शानदार समय लेकर आ रहा है. इन राशि वालों को शुक्र की कृपा से धन लाभ होगा. जीवन में सुख-सुविधाएं और धन बढ़ेगा. आइए जानते हैं शुक्र का गोचर किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा.
Shukra Gochar in Singh 2022
शुक्र गोचर इन राशि वालों को देगा धन
तुला राशि: शुक्र का गोचर तुला राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. इन जातकों की आय में तगड़ा इजाफा होगा. करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. खासतौर पर जो लोग फिल्म, मीडिया और ग्लैमर के क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें बड़ा लाभ होगा. नई नौकरी मिलेगी. जिस पद-प्रतिष्ठा और पैसे का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो सब मिलेगा.
ये लोग होते हैं रोमांटिक; जानें राशियों के अनुसार कैसे चुनें अपना परफेक्ट पार्टनर Astrology
कुत्तों की करें सेवा तो मिलेगा मेवा, शनि, राहु और केतु की बसरने लगेगी कृपा Dog and Astrology
कर्क राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देगा. उन्हें अप्रत्याशित पैसा मिलेगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. वाणी की दम पर काम बनेंगे. व्यापारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. यह समय खूब धन लाभ कराएगा.
वृश्चिक राशि: शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए शानदार समय लाएगा. उन्हें करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. तरक्की मिलने के प्रबल योग हैं. व्यापारियों के लिए भी यह समय बहुत लाभदायी है. मुनाफा बढ़ेगा, व्यापार फैलेगा. नए संपर्क लाभ कराएंगे. कामकाज में निखार आएगा.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।