Shanidev : ग्रहों के न्यायाधीश शनि ग्रह(Shanidev ) 5 जून को कुंभ राशि में वक्री हुए थे। इसके साथ ही वह 13 जुलाई को मकर राशि में (Shanidev ) वक्री हुए हें और वह 23 अक्टूबर तक मकर राशि में वक्री अवस्था विराजमान रहेंगे। मतलब शनि देव (Shanidev ) का लगभग 141 तक वक्री अवस्था में रहेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।
Shanidev Vakri 2022
मेष राशि: आपकी गोचर कुंडली से शनि ग्रह दशम स्थान में हुए हैं, जिसे कर्मक्षेत्र और जॉब का भाव कहा जाता है।। इसलिए इस समय आपके मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है या फिर आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। व्यापार में आपको इस दौरान अच्छा मुनाफा हो सकता है।
साथ ही इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा। जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी वाहवाही हो सकती है। बॉस का आपको साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको राजनीति में भी सक्सेस मिल सकती है। आप लोग इस समय एक नीली उपरत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लाबकारी साबित हो सकता है।
बेहद शुभ माना जाता है मंदिर में जूते-चप्पलो का चोरी होना Jyotish Tips
सावन में दूर होते हैं सभी दुख, परंतु ये गलती पड़ेगी भारी! Sawan Puja Niyam
धनु राशि:
आपकी गोचर कुंडली से शनि देव दूसरे स्थान में वक्री हुए हैं। जिसे जिसको धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपको इस दौरान अटका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं जिन लोगों का कार्यक्षेत्र वाणी से संबंधित से संबंधित है। उन लोगों के लिए समय शुभ साबित होने वाला है।
वहीं वाहन और जमीन, जायदाद के क्रय- विक्रय के लिए समय अनुकूल है। मतलब लाभ हो सकता है। वहीं अगर आप राजनीति में सक्रिय हैं तो आपको इस दौरान सक्सेस मिल सकती है।अगर आपका व्यापार गुरु ग्रह से जुड़ा हुआ है तो आपको इस दौरान विशेष धनलाभ हो सकता है। आप लोग एक पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए भाग्य रत्न साबित हो सकता है।
सावन में तुलसी के साथ लगायें ये पौधे, होगी पैसों की बारिश! Sawan Month 2022
सावन के शनिवार भी हैं खास, इन उपायों से शांत होगे शनिदेव Sawan 2022
मीन राशि:
आप लोगों के 13 जुलाई से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि आपकी राशि से शनि देव 11वें स्थान में वक्री हुए हैं। जिसे आय और लाभ का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतती हो सकती है। साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत भी बनने से आप लोग धन कमाएंगे। इस दौरान कारोबार में नए संबंध बन सकते हैं।
वहीं आप व्यापार में नई डील फाइनल कर सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही बिजनेस में मुनाफा अच्छा होगा। वहीं अगर आपका कारोबार या करियर शनि और गुरु ग्रह से जुड़ा हुआ है तो आपको यह समय शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस समय आप लोग एक पुखराज धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।