Shani Gochar 2022

इन 3 राशि वालों पर होने वाली है धन की बरसात! शनि बदलेंगे किस्‍मत Shani Gochar 2022

Shani Gochar 2022: 13 जुलाई को शनि देव वक्री (Shani Gochar 2022) चाल चलते हुए मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं और जनवरी (Shani Gochar 2022) 2023 तक इसी राशि में रहेंगे. हालांकि इस बीच 23 अक्‍टूबर 2022 को शनि मार्गी (Shani Gochar 2022) हो जाएंगे और 17 जनवरी तक मार्गी रहेंगे. शनि के मार्गी रहने के दौरान 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ होगा. शनि देव की कृपा से इन राशियों के जातक किस्‍मत का साथ पाएंगे और तरक्‍की करेंगे. आइए जानते हैं मार्गी शनि किन-किन राशि वालों को शुभ फल देने वाले हैं.

Shani Gochar 2022

Shani Gochar 2022
Shani Gochar 2022

मार्गी शनि चमकाएंगे इन लोगों का भाग्‍य
मकर (Capricorn)- शनि मकर राशि में ही हैं और इसी राशि में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने पर मकर राशि में शश नाम का पंच महापुरुष योग बनाएंगे जो कि इस राशि के जातकों पर शुभ असर डालेगा. इन जातकों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. कामों में सफलता पाएंगे. लीडरशिप क्षमता बढ़ेगी. धन लाभ होगा. सेहत भी अच्‍छी रहेगी. नौकरी-कारोबार में तरक्‍की के योग बनेंगे.

इन पेड़ों को घर में लगाने से मन रहता है परेशान Astro Tips For Tree

चंद्र से यूं गुजरने वाली ‘भाग्य रेखा’ शादी के बाद बनाती है व्यक्ति को मालामाल Palmistry

Shani Gochar 2022
Shani Gochar 2022

कुंभ (Aquarius)- शनि देव के मार्गी होने से कुंभ राशि वालों को कई लाभ होंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की होगी. जो लोग ट्रांसफर पाने की इच्‍छा रखते हैं, उनकी इच्‍छा पूरी होगी. विदेश में नौकरी पाने का सपना पूरा हो सकता है. धन लाभ होगा लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. हालांकि आय बढ़ने से कर्ज से मुक्ति पा सकेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. परीक्षा-इंटरव्‍यू में सफलता मिलेगी.

Shani Gochar 2022
Shani Gochar 2022

मीन (Pisces)- मीन राशि वालों को धन लाभ हो सकता है लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. करियर में किसी ऑफर का इंतजार था, तो इस दौरान मिल सकता है. मेहनत करनी होगी लेकिन सफलता मिलेगी. सकारात्‍मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो काम बनेंगे. काली चीटियों को आटा और शक्‍कर खिलाने से लाभ बढ़ेगा.

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।