Shani Dev 2022: हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान शनि (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. भगवान शनि किसी व्यक्ति को उसके कर्मों का परिणाम देते हैं. ज्योतिष शास्त्र की माने तो शनि देव (Shani Dev) की चाल किसी राशि के लिए बड़े परिर्वतन लाती है. आपको बता दे कि 23 अक्टूबर 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक के लिए भगवान शनि मकर राशि में मार्गी रहेंगे. शनि देव का मकर मार्गी होना बेहद शुभ संकेत माना जाता है.
Shani Dev 2022
ऐसे कुछ खास राशियों पर भगवान शनि की खास कृपा होती है और जिन भी राशियों पर शनि देव की कृपा होगी उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाएंगे. इसके साथ उन्हें अपने हर काम में सफलता मिलेगी.
सफलता के आड़े आ रहा है आलस! जान लें ये 5 टिप्स Lifestyle Tips
मेष राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत
शनि देव का मकर राशि में मार्गी होने का मतलब है कि शुभ संकेतों का मिलना. भगवान शनि की ये कृपा खासकर मेष राशि के जातकों के जीवन में सफलता लेकर आएगी यानी जल्द ही मेष राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. शेयर बाजार में उनका अच्छा मुनाफा हो सकता है जॉब में तरक्की के नए मार्ग खुलते हुए दिख रहे हैं. अपने क्षेत्र में मेहनत करने वाले जातकों को अच्छे अवसर मिलने की उम्मीद है. आप मेहनत से अपना काम करते रहिए लोगों से आपको जरूर प्रोत्साहन भी मिलेगा.
धनु की राशि में आएगा धन
भगवान शनि धनु राशि के दूसरे भाव में मार्गी होंगे. इसका लाभ धनु राशि के जातकों को साफ-साफ मिलता दिख रहा है. धनु राशि के जातकों के जीवन में कई अटके हुए काम पूरे होने वाले हैं. किसी रुके हुए जगह से धन मिलने की संभावना है. धनु राशि के जातक जो किसी व्यापार से जुड़े हैं उनके बड़ा फायदा होता दिख रहा है. अगर जातक कोई नौकरी करता है उसे नौकरी में तरक्की के चांस बन रहे हैं.
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।