Horoscope Rajyog

अगस्त में इन 4 राशि वालों को मिल सकता है अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा Planet zodiac change

Planet zodiac change : अगस्त के महीने में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। (Planet zodiac change) जिसमें सूर्य ग्रह 17 अगस्त (Planet zodiac change) को स्वराशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं मंगल ग्रह भी 10 अगस्त को राशि परिवर्तन कर रहे हैं। (Planet zodiac change) साथ ही शुक्र ग्रह भी 2 बार गोचर कर रहे हैं। वहीं बुध ग्रह 20 अगस्त को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।

इन 4 ग्रहों के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं। जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…

Planet zodiac change

Planet zodiac change
Planet zodiac change

मिथुन राशि:
आप लोगों को अगस्त का महीना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि का स्वामी बुध ग्रह 20 अगस्त को गोचर कर राज योग का निर्माण करेंगे। जिससे आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है या फिर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है।

वहीं सूर्य देव आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही छोटे भाई- बहन का सहयोग प्राप्त होगा।

मैरिज लाइफ में है दिक्क्त, तीज पर करें ये उपाय; प्रेम संबंध होगा मजबूत Hariyali Teej 2022

इस काम को किए बिना नहीं बरसेगी श्री कृष्ण की कृपा! Janmashtami 2022 Pujan

कन्या राशि:
आप लोगों के लिए अगस्त का महीना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि का स्वामी बुध गोचर कुंडली में 2 राजयोग हंस और भद्र का निर्माण करेंगे। जिससे आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है।

करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं लाभ स्थान पर शुक्र देव विराजमान हैं। जो आपकी आय में बढ़ोतरी कराएंगे। वहीं जो लोग फिल्म लाइन, मीडिया, बैंकिंग या एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। लेकिन कन्या राशि वालों का थोड़ा वैवाहिक जीवन डिस्टर्व हो सकता है। जिसका ध्यान रखना चाहिए।

Planet zodiac change
Planet zodiac change

धनु राशि:
अगस्त का महीना आप लोगों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में हंस और भद्र नाम का राज योग का निर्माण होने जा है। इस समय आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं सूर्य देव भाग्य स्थान में आ जाएंगे। जिससे आपको विदेश से धनलाभ होगा।

साथ ही आपको व्यापार में नए ऑर्डर मिल सकते है। करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। अटके हुए कार्य भी बनेंंगे।

कनखजूरा का दिखना भी देता है शुभ-अशुभ संकेत Kankhajura Vastu Tips

बेहद चमत्कारी है भगवान शिव का ये मंदिर Airavatesvara Temple

मीन राशि:
अगस्त का महीना आप लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस समय आपको कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही आपकी गोचर कुंडली में गुरु बृहस्पति हंस नाम का राजयोग बना रहे हैं। इसलिए आपको करियर में आशातीत सफलता मिलेगी।

मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथ ही सूर्य के राशि परिवर्तन करते ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आप दुश्मनों को परास्त करने में सफल रहेंगे।

Planet zodiac change
Planet zodiac change

Get FREE HOROSCOPE in 30 seconds

Date of birth
Time of Birth
Gender

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।