Planet Changes

नवंबर में इन 5 राशि वालों को होगा तगड़ा लाभ Planet Changes

Planet Changes in November 2022: आज से नवंबर का महीना शुरु हो चुका है. (Planet Changes) इस महीने 5 ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में यह महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. ग्रहों के इस गोचर से सिंह, कर्क, मिथुन, कन्या और मकर राशि वालों को खूब लाभ होगा. (Planet Changes) उनकी किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे और खूब धन लाभ होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवंबर में कौन से ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं और इससे पांचों राशियों के जातकों को क्या लाभ होगा.

Planet Changes in November 2022

Planet Changes
Planet Changes

इस दिन ग्रह करेंगे गोचर

नवंबर का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. 11 नवंबर को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. 13 नवंबर को मंगल वक्री अवस्था में मिथुन से वृषभ राशि में गोचर करेंगे. 13 नवंबर को ही बुध भी वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. 16 नवंबर को सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में होगा. वहीं, 24 नवंबर को बृहस्पति मीन में चाल बदलकर वक्री से मार्गी हो जाएंगे.

मिथुन
ग्रहों के इस राशि परिवर्तन का मिथुन राशि के जातकों को फायदा मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे और सीनियर्स काम से खुश रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए भी यह राशि परिवर्तन सुखद समाचार लेकर आएगा. जो लोग नौकरी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें इस महीने सफलता मिल सकती है.

जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ Weekly Love Horoscope

Planet Changes
Planet Changes

सिंह
सिंह राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल होगी. धन लाभ को योग बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कारोबारियों को भी ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से नवंबर में फायदा मिलेगा. घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं.

कर्क
नवंबर कर्क राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है. मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उचित फल की प्राप्ति होगी. इश राशि के विद्यार्थियों के लिए यह महीना अच्छा रह सकता है. आमदनी को नए स्रोत खुलेंगे.

कन्या
इस राशि के जातकों को इस महीने खूब फायदा मिलने की उम्मीद है. किस्मत का साथ मिलने से हर काम बनने लगेंगे. नौकरी ढूंढ रहे लोगों की तलाश पूरी हो सकती है. नौकरी से जुड़े जो लोग मनचाही जगह पर ट्रांसफर होने की सोच रहे हैं, उनका यह सपना पूरा हो सकता है. इस महीने हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे खूब धन लाभ होगा. कारोबारियों के लिए भी यह महीना खास रहने वाला है.

Planet Changes
Planet Changes

मकर
करियर के लिहाज से मकर राशि वालों के लिए यह महीना खूब फलदायी रहने वाला है. ग्रह गोचर से हर कार्य पूरे होंगे. आमदनी अधिक और खर्चा कम होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. नौकरी पेशा और कारोबारी खूब लाभ कमाएंगे.

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 30 मार्च 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today March 30: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. Aaj ka Rashifal | आज का राशिफल 30 मार्च 2023 | दिन गुरुवार । मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन। आज का अंक राशिफल 29 मार्च 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today