Money RajYog

पंचग्रही राजयोग से इन 4 राशि वालों को होगा धनलाभ Panchgrhi Rajyog

Panchgrhi Rajyog : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या कोई राजयोग (Panchgrhi Rajyog) बनाता है, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर उसका प्रभाव देखने को मिलता है। (Panchgrhi Rajyog) आपको बता दें बुध ग्रह ने अपने मित्र शुक्र की राशि तुला में गोचर किया है। जिससे पंचग्रही राजयोग (Panchgrhi Rajyog)  बन रहा है। इस राजयोग बनने से 4 राशि वालों को धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

Panchgrhi Rajyog

Money RajYog
Panchgrhi Rajyog

मेष राशि:
आप लोगों के लिए पंचग्रही राजयोग लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के सातवें भाव में बन रहा है। जिसे पार्टनरशिप का भाव और वैवाहिक जीवन का स्थान कहा जाता है।

इसलिए इस समय जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप साझेदारी का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते हैं। समय अनुकूल है। वहीं इस समय आपको व्यापार में भी अच्छा धनलाभ हो सकता है।

Money RajYog
Panchgrhi Rajyog

मिथुन राशि:
पंचग्रही योग आप लोगों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि के स्वामी बुध ग्रह पंचम भाव में अपने मित्र के साथ स्थित हैं। जिसको प्रेम संबंध, उच्च शिक्षा और संतान का स्थान कहा जाता है। साथ ही सूर्य और चंद्रमा भी विराजमान हैं।

इसलिए इस समय संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी उच्च संस्थान में दाखिला लेना चाह रहे हैं तो इस समय ले सकते हैं। यह समय प्रतियोगी छात्रों के लिए शुभ साबित हो सकता है।

इन लोगों को एक महीने तक परेशान कर सकता है सूर्य ग्रहण Solar Eclipse

मकर राशि:
आप लोगों के लिए पंचग्रही राजयोग करियर और व्यापार में सफलता भरा साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शनि देव शश राजयोग बनाकर स्थित हैं। साथ ही सात ग्रह आपकी गोचर कुंडली में केंद्र स्थान में स्थित हैं।

इसलिए इस समय आपको करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस समय आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा। जो काम बहुत दिनों से अटके हुए थे वो बनेंगे। वहीं अगर आप शेयर मार्केट, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते है। लाभ के योग हैं। व्यापार में भी धनलाभ के योग हैं।

Money RajYog
Panchgrhi Rajyog

कुंभ राशि:
पंचग्रही राजयोग बनने से आपके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के लाभ स्थान पर बन रहा है। साथ ही धनभाव पर गुरु बृहस्पति विराजमान हैं। इसलिए आपको कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय व्यापार में नए ऑर्डर आ सकते हैंं। वहीं इस समय आप वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन भी बना सकते हैं।

दैनिक, साप्ताहिक राशिफल, ज्योतिष उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमें koo app पर फॉलो करें

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।